Arah: दादा और दुल्हन के सपने को पूरा करने के लिए खर्च किए 8 लाख, हेलिकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा

बिहार के भोजपुर में एक शख्स ने अपने दादा और होने वाली दुल्हन के सपने को पूरा करने के लिए हेलिकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा. शख्स ने हेलिकॉप्टर के किराये पर 8 लाख रुए खर्च किए.

the groom arrived with the wedding procession by helicopter
gnttv.com
  • आरा,
  • 06 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

शादी समारोह के दौरान शाही ठाठ-बाट के कई किस्से अक्सर सुनने को मिलते हैं. बिहार के आरा में भी एक अनोखी शादी चर्चा में है. एक दूल्हा अपनी होने वाली दुल्हन और दादा के शौक को पूरा करने के लिए 8 लाख में किराए पर हेलीकॉप्टर लेकर आया. दूल्हा हेलिकॉप्टर से बारात लेकर गया. गांव में हेलीकॉप्टर उतरते ही देखने के लिए लोगों की हुजूम उमड़ पड़ा. 

हेलिकॉप्टर से बारात-

यह पूरा मामला भोजपुर जिला के सहार प्रखंड के पुरहरा गांव का है, जहां दूल्हा अंशु राय बारात लेकर जाने वाले थे. घर में पूरी तैयारी हो चुकी थी. बैंड-बाजा से लेकर डीजे तक दरवाजे पर बज रहा था. इस बीच हेलिकॉप्टर की एंट्री ने सबको चौंका दिया. हर कोई हेलिकॉप्टर के बारे में जानने को लेकर उत्सुक था. जैसे ही हेलिकॉप्टर अंशु राय के दरवाजे पर उतरा, गांववालों की भीड़ लग गई. हेलिकॉप्टर देखने के लिए हजारों की संख्या में गांववाले इकट्ठा हो गए.

दादा और दुल्हन का पूरा किया शौक-
इसके बाद दूल्हा अंशु राय घर हेलिकॉप्टर में बैठते हैं और उड़ जाते हैं. अंशु की शादी अरवल जिला के सदर थाना क्षेत्र के मोठा गांव में हुई है. दुल्हा अंशु रॉय ने बताया कि उनके दादा और होने वाली पत्नी का शौक था कि शादी के लिए हेलिकॉप्टर से ही बारात आए. शादी को लेकर कई महीने से तैयारी चल रही थी. 

बारात भोजपुर जिला के पुरहरा गांव से अरवल जिला के सदर थाना क्षेत्र स्थित मोठा गांव गई थी. अंशु राय की मां पंचायत की वर्तमान मुखिया हैं और उनकी चाची पैक्स अध्यक्ष हैं. परिवार आर्थिक रूप से संपन्न है. यही वजह रहा कि अंशु के दादा और होने वाली पत्नी का सपना पूरा होना मुश्किल नहीं रहा.

हेलिकॉप्टर का किराया 8 लाख-
दूल्हा अंशु रॉय की बात की जाए तो पटना और बिहार के जिलों में बड़े स्तर पर कॉन्ट्रैक्टर का काम करते हैं. दूल्हा अंशु राय ने बताया कि जब वह छोटे थे, तो उनके दादा मजाक-मजाक में कहा करते थे कि उनका पोता हेलिकॉप्टर से ही बरात जाएगा. जब शादी ठीक हो गई तो उसके बाद होने वाली पत्नी भी कहने लगी कि आप हेलिकॉप्टर से ही बारात लेकर आइए. इसको लेकर पिछले एक महीने से तैयारी चल रही थी. 8 लाख किराया देकर लखनऊ से हेलिकॉप्टर मंगवाया. गांव में जब हेलिकॉप्टर पहुंचा तो फूलों की बारिश भी कराई गई और उसके बाद हिंदू रीति-रिवाज और पूरे विधि-विधान के तहत दूल्हे की घर से बारात निकली.

(आरा से सोनू कुमार सिंह की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED