Bhopal Railway Station Breach: भोपाल रेलवे स्टेशन पर गजब कारनामा! प्लेटफॉर्म पर दिखी कार और स्कूटी, वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में RPF

भोपाल रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक स्कूटी और कार प्लेटफॉर्म पर दौड़ती हुई दिखाई दे रही है. वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने दोनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया है.

Bhopal Railway Station Breach
gnttv.com
  • भोपाल,
  • 06 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST
  • भोपाल रेलवे स्टेशन पर दौड़ी कार-स्कूटी
  • वीडियो वायरल होने के बाद RPF ने लिया एक्शन
  • दो लोगों पर आरपीएफ ने किया केस दर्ज

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अनोखा सामने आया है. भोपाल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की जगह कार और स्कूटी दौड़ती हुई दिखती है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

ये घटना शनिवार सुबह की है. भोपाल रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक सामने आई है. एक कार और स्कूटी को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर दौड़ते हुए देखा गया. प्लेटफॉर्म पर कार और स्कूटी को दौड़ता देखकर यात्री हैरान रह गए. कई लोगों ने इस घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. कुछ ही देर में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

ये मामला रेल मदद पोर्टल और सोशल मीडिया तक पहुंचा. इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल हरकत में आया. दोनों आरोपियों को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी ने सुरक्षा में चूक की बात को स्वीकार किया है.

रेलवे स्टेशन पर कार-स्कूटी
रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को दौड़ते हुए देखा है लेकिन भोपाल रेलवे स्टेशन पर कार और स्कूटी को दौड़ते हुए देखा गया. पहली घटना में एक सिल्वर कार प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर यात्रियों के बीच से गुजरती नजर आई. दूसरी घटना में एक स्कूटी प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 पर दौड़ती दिखाई दी. यह नजारा देख यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीनियर डिविशनल सिक्योरिटी कमिश्नर प्रशांत यादव के निर्देश पर तुरंत जांच शुरू की गई. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दोनों घटनाएं सच साबित हुईं. कार चलाने वाले युवक की पहचान रवि कुमार वाधवानी के रूप में हुई है. कार चालक रवि कुमार भोपाल के रहने वाले हैं. 

कैसे हुई ये घटना?
रवि कुमार वाधवानी रेलवे स्टेशन एक सहयात्री को छोड़ने आए थे. स्कूटी चालक मोहम्मद आदिल ने बताया कि वो ऐसे यात्री को छोड़ने आया था, जिसके दोनों पैर टूटे हुए थे और चल नहीं सकता था. RPF ने दोनों के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 147 (अनधिकृत प्रवेश ) और 154 जल्दबाजी या लापरवाही से कार्य करने या चूक करने से रेलवे द्वारा यात्रा करने वाले व्यक्तियों की सुरक्षा को खतरे में डालने से संबंधित है. इसके तहत केस दर्ज किया और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. 

दोनों वाहन पार्सल ऑफिस के पास वाले रास्ते से प्लेटफॉर्म तक पहुंचे. यहां से आमतौर पर एंट्री बंद रहती है. मेट्रो निर्माण के कारण मुख्य पार्किंग गेट बंद है. इस वजह से कई यात्री एग्जिट गेट से अंदर जा रहे हैं, जहां न तो कोई बैरिकेडिंग है और न ही सुरक्षा जांच होती है. इससे वाहन आसानी से प्लेटफॉर्म तक पहुंच पा रहे हैं. रेलवे अधिकारियों ने माना है कि यह गंभीर चूक है और जल्द ही सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जाएगा. 

सीनियर डिविशनल कमर्शियल मैनेजर सौरभ कटारिया ने कहा कि ऐसे मामलों में आगे भी कड़ी निगरानी और सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. यह साफ है कि स्टेशन जैसी भीड़भाड़ वाली जगह पर थोड़ी सी लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है.

(अमृतांशी जोशी की रिपोर्ट)

Read more!

RECOMMENDED