पालतू कुत्ते बादल की बहादुरी ने परिवार की बचाई जान, डंसता रहा सांप लेकिन पालतू कुत्तों ने नहीं मानी हार

कोबरा सांप से लड़ते-लड़ते कुत्ते उसे घर से दूर खेत में ले गए. लड़ाई के दौरान सांप ने बादल को तीन बार डसा. मगर इसके बावजूद बादल ने सांप को नही छोड़ा.

Pet Dog Fight With Cobra
gnttv.com
  • मिर्ज़ापुर,
  • 07 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक पालतू कुत्ते की बहादुरी की घटना चर्चा में है. छानबे ब्लॉक के बबुरा गांव में रहने वाले राणा सिंह के घर में 6 अक्टूबर को एक कोबरा सांप घुस गया. घर में घुसते ही पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते बादल और ग्रेज ने सांप को देख उसे रोकने लगे. दोनों कुत्तों ने अपने परिवार को सुरक्षित करने के लिए सांप से भिड़ गए.

बादल ने दिखाई अदम्य वफादारी
सांप से लड़ते हुए बादल ने उसे घर से बाहर खेत की तरफ भगा दिया. इस दौरान सांप ने बादल को तीन बार डसा, लेकिन इसके बावजूद बादल ने पीछे नहीं हटा और लगातार परिवार की रक्षा करता रहा. लड़ाई के दौरान जख्मी सांप की मौत हो गई. हालांकि, थोड़ी देर बाद बादल ने भी अपने जख्मों के कारण दम तोड़ दिया.

परिवार में शोक, सम्मानपूर्वक दाह संस्कार
बादल की मौत से परिवार में शोक की लहर है. राणा सिंह और उनके परिवार ने अपने प्रिय पालतू कुत्ते को कफन में लपेटकर सम्मानपूर्वक दाह संस्कार किया. राणा सिंह ने कहा, “बादल ने हमारे पूरे परिवार की रक्षा की. उसकी बहादुरी और वफादारी हम कभी नहीं भूलेंगे.”

पूरे इलाके में चर्चा का विषय
बादल की इस वीरता की खबर पूरे इलाके में फैल गई है. लोग उसके साहस और वफादारी की तारीफ कर रहे हैं. गांव के लोग इसे न केवल कुत्ते की बहादुरी, बल्कि निस्वार्थ सेवा का उदाहरण मान रहे हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED