शादी से पहले, दुल्हन ने पढ़ लिए दूल्हे और उसकी गर्लफ्रेंड के मैसेज, फिर लिया ऐसा बदला, जान उड़ जाएंगे होश

कभी-कभी जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से भी ज्यादा चौंकाने वाला मोड़ ले लेती है. शादी से ठीक एक रात पहले दुल्हन को एक अनजान मैसेज मिला. मैसेज देख दुल्हन के सारे सपने टूट गए और अगले दिन उसने जो किया वह सबको हैरान कर गया.

bride (सांकेतिक तस्वीर)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

कभी-कभी जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से भी ज्यादा चौंकाने वाला मोड़ ले लेती है. शादी से ठीक एक रात पहले दुल्हन को एक अनजान मैसेज मिला. मैसेज देख दुल्हन के सारे सपने टूट गए और अगले दिन उसने जो किया वह सबको हैरान कर गया.

शादी से पहले आया अनजान मैसेज
कहानी एक महिला की है, जो अपनी शादी की तैयारियों के बीच होटल में दोस्तों के साथ ठहरी थी. अचानक मोबाइल पर एक घंटी बजी. लेकिन स्क्रीन पर जो दिखा, उसने उसकी दुनिया हिला दी. एक अनजान नंबर से आए मैसेज में उसके मंगेतर की किसी और महिला के साथ बातचीत के स्क्रीनशॉट थे. मैसेजों में महीनों से चल रहे अफेयर का पर्दाफाश हो गया.

इन स्क्रीनशॉट्स में साफ दिख रहा था कि उसका मंगेतर महीनों से दूसरी महिला के साथ रिश्ते में था. कुछ मैसेज तो शादी से कुछ दिन पहले के थे. दोनों की नजदीकियों की तस्वीरें भी थीं. मैसेज पढ़कर दुल्हन को समझ आ गया कि यह कोई गलती नहीं, बल्कि लंबे समय से चल रहा धोखा है. ये सब देख दुल्हन फूट-फूटकर रो पड़ी. उसने अपने दोस्तों को सब कुछ दिखाया. दोस्तों ने कहा कि तुरंत दूल्हे को फोन कर शादी तोड़ दो.

लेकिन दुल्हन ने एक अलग रास्ता चुना. उसने तय किया कि वह सच को छुपाएगी नहीं. वह शादी तक जाएगी, लेकिन शादी नहीं करेगी. वह सबके सामने सच्चाई बताएगी. अगले दिन वह भारी मन और लड़खड़ाते कदमों से मंडप तक पहुंची. जब दूल्हे ने उसका चेहरा देखा, तो उसे कुछ गलत होने का एहसास हुआ. लेकिन आगे क्या होने वाला है, यह उसे पता नहीं था.

मंडप में खड़े होकर बताया सच
मंडप में खड़े होकर दुल्हन ने गहरी सांस ली और सबके सामने कहा- 'आज कोई शादी नहीं होगी'. यह सुनते ही वहां सन्नाटा छा गया. उसने बताया कि उसका मंगेतर वह इंसान नहीं है, जैसा वह समझती थी. इसके बाद उसने अपना मोबाइल निकाला और रात को मिले सारे मैसेज एक-एक करके पढ़कर सुना दिए. हर शब्द के साथ लोगों की हैरानी बढ़ती गई. दूल्हा कुछ बोले बिना वहां से चला गया. दुल्हन का ये अंदाज अब खूब वायरल हो रहा है. लोग दुल्हन की खूब तारीफ कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!

RECOMMENDED