क्या आपने कभी सुना है कि कोई आपकी गाड़ी में बैठकर उसे टो होने से बचा सकता है? जी हां, न्यूयॉर्क की सड़कों पर 29 साल की सिडनी चार्लेट एक ऐसी सनसनी बन गई हैं, जो 'कार सिटर' के नाम से मशहूर है! सिडनी 3500 रुपये (50 डॉलर) में 90 मिनट तक आपकी गाड़ी में बैठती हैं, ताकि ऑल्टरनेट स्ट्रीट पार्किंग के दौरान आपकी कार को 4500 रुपये (65 डॉलर) का टिकट या टो होने का खतरा न झेलना पड़े. टेस्ला हो या SUV, बारिश हो या 40 डिग्री की गर्मी, सिडनी हर हाल में आपकी गाड़ी की रखवाली करती हैं.
कौन हैं सिडनी चार्लेट, न्यूयॉर्क की 'कार सिटर'?
सिएटल से न्यूयॉर्क आईं सिडनी चार्लेट ने फरवरी 2025 में मैनहट्टन के अपर वेस्ट साइड में कदम रखा, लेकिन उनकी मार्केटिंग जॉब छूट गई. किराया चुकाने की टेंशन के बीच सिडनी ने एक अनोखा आइडिया निकाला- कार सिटिंग!
न्यूयॉर्क में ऑल्टरनेट स्ट्रीट पार्किंग के नियम के तहत हर हफ़्ते ड्राइवर्स को अपनी गाड़ी सड़क के एक तरफ से दूसरी तरफ़ ले जानी पड़ती है, ताकि सड़क की सफाई हो सके. न करने पर 4500 रुपये का जुर्माना या गाड़ी टो होने का खतरा! सिडनी ने इस परेशानी को मौके में बदला और अब वो 20 से ज़्यादा क्लाइंट्स की गाड़ियों की रखवाली कर चुकी हैं.
कैसे शुरू हुआ ये धमाकेदार बिजनेस?
न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 जून 2025 को सिडनी ने टिकटॉक पर एक वीडियो डाला, जिसमें काले-सफेद फ्लायर्स दिखाए, जिन पर लिखा था, "गाड़ी मूव करवानी है? कॉल द कार सिटर!" इस वीडियो ने रातोंरात धमाल मचा दिया, जिसे 6 लाख से ज्यादा बार देखा गया.
सिडनी को 500 से ज्यादा इन्क्वायरीज मिलीं! वो बताती हैं, "मुझे एक दिन में ब्रांड बनाना पड़ा. लोग मेरे वीडियो से कनेक्ट कर रहे थे." सिडनी का ये साइड हसल अब उनके मैनहट्टन अपार्टमेंट के किराए का आधा हिस्सा कवर कर रहा है.
क्या है सिडनी की 'कार सिटर' सर्विस?
सिडनी की सर्विस बेहद आसान और प्रोफ़ेशनल है. वो 3500 रुपये में 90 मिनट तक आपकी गाड़ी में बैठती हैं, ताकि स्ट्रीट स्वीपर के आने तक गाड़ी सेफ़ रहे. वो 15 मिनट पहले गाड़ी तक पहुंचती हैं, गाड़ी का एक्सटीरियर वीडियो बनाकर क्लाइंट को भेजती हैं ताकि पहले से कोई डैमेज हो तो रिकॉर्ड रहे. फिर वो गाड़ी में बैठती हैं, और स्वीपर के जाने के बाद चाबी लौटाती हैं. सिडनी कहती हैं, "मैं सचमुच गाड़ी की बेबीसिटिंग करती हूँ!" वो एक एग्रीमेंट भी साइन करवाती हैं, जो दोनों पक्षों को प्रोटेक्ट करता है.
न्यूयॉर्क में क्यों है ये सर्विस सुपरहिट?
न्यूयॉर्क में ऑल्टरनेट स्ट्रीट पार्किंग एक बड़ा सिरदर्द है. सिडनी बताती हैं, "लोग अपनी गाड़ी मूव करने की बजाय 4500 रुपये का टिकट भरना पसंद करते हैं, क्योंकि उनके पास टाइम नहीं."
सिडनी ने इसे मौका बनाया और टिकट से सस्ती सर्विस ऑफर की. अपर वेस्ट साइड की सड़कों पर पार्किंग की जंग देखकर सिडनी को ये आइडिया आया. वो बताती हैं, "लोग पार्किंग स्पॉट के लिए चीखते-चिल्लाते थे. ये पूरा अराजक मंजर था!" अब उनकी सर्विस से लोग राहत की सांस ले रहे हैं. एक क्लाइंट ने लिखा, "थैंक यू, सिडनी! आपकी सर्विस टिकट से कहीं बेहतर है!"