अगर आप सोचते हैं कि फैंसी प्लेट नंबर सिर्फ लग्जरी वाहनों के लिए हैं, तो चंडीगढ़ में रहने वाला एक शख्स आपको गलत साबित कर रहा है. सेक्टर 23 में रहने वाले 42 वर्षीय बृज मोहन ने अपनी होंडा एक्टिवा के लिए फैंसी नंबर CH01-CJ-0001 लिया है. जिसके लिए उन्होंने 15.44 लाख रुपए खर्च किए हैं.
एक्टिवा के लिए फैंसी नंबर
दिलचस्प बात यह है कि एक्टिवा की कीमत उन्हें केवल 71,000 रुपए है. आपको बता दें कि बृज मोहन एक एडवरटाइजिंग प्रोफेशनल हैं. उनका कहना है कि यह उनका पहला फैंसी नंबर है. पहले वह इसे एक्टिवा के लिए इस्तेमाल करेंगे और फिर कार के लिए.
चंडीगढ़ पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि पहले बचे हुए नंबरों के साथ नई सीरीज CH01-CJ के फैंसी नंबरों की नीलामी 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. 378 रजिस्ट्रेशन नंबर से कुल 1.5 रुपए मिले.
सबसे महंगा नंबर
जबकि CH01-CJ-0001 ने 50,000 रुपए के आरक्षित मूल्य के मुकाबले 15.44 लाख रुपए की उच्चतम राशि प्राप्त की. दूसरी सबसे महंगी नीलामी CH-01-CJ-002 (5.4 लाख रुपए) थी. CH-01- CJ-007 4.4 लाख रुपए में और CH-01- CJ-003 4.2 लाख रुपए में गए. इन नंबरों के लिए आरक्षित मूल्य 30,000 रुपए था.