Children's Day Special: बाल दिवस 2025 पर शेयर करे चिल्ड्रन्स डे विश.. व्हाट्सऐप और सोशल मीडिया पर भेजें शानदार मैसेज

बाल दिवस 2025 देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जन्मदिन. आज का दिन बच्चों को समर्पित है. यह दिन हमें याद दिलाता है कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं, और हमें उनके लिए खुशियों भरे संदेश बांटने चाहिए.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

हर साल 14 नवंबर को मनाया जाने वाला बाल दिवस पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती का प्रतीक है. उन्हें प्यार से 'चाचा नेहरू' कहा जाता था. नेहरू का मानना था कि बच्चे ही किसी भी देश की असली शक्ति और भविष्य होते हैं. इसलिए उन्होंने इस दिन को बच्चों के नाम पर रखा.

इस बाल दिवस पर आइए मुस्कान बांटें, प्यार फैलाएं, आसपास के बच्चों को याद दिलाएं कि वह कितने खास हैं. अगर आप बाल दिवस के मौके पर दोस्तों, बच्चों को संदेश भेज रहे हों या सोशल मीडिया पर विश पोस्ट कर रहे हों तो ये मैसेज इसे खास बना सकते हैं.

हैप्पी चिल्ड्रन्स डे! यूं ही मुस्कुराते और शाइन करते रहो.

आपका दिन हंसी और खुशियों से भरा रहे.

आपके सपने आपकी कल्पना जितने बड़े हों!

खिलखिलाते रहो, खुश रहो… हैप्पी चिल्ड्रन्स डे!

छोटे-छोटे सितारें, यूं ही चमकते रहो!

आप ही देश का भविष्य हो, इसे खूबसूरत बनाओ.

खुलकर मुस्कराओ, दिल से हंसो और बेझिझक सपने देखो.

बचपन सबसे बड़ा तोहफ़ा है. हर पल को संजोकर रखो.

हर घर की रौशनी को हैप्पी चिल्ड्रन्स डे!

स्टूडेंट्स के लिए चिल्ड्रन्स डे विश

तुम ही हो वह वजह, जिससे टीचर्स हर दिन मुस्कुराते हैं!

सीखते रहो, बढ़ते रहो, तुम्हें कोई नहीं रोक सकता.

बड़े सपने देखो, मेहनत करो और अपने टीचर्स को गर्व महसूस कराओ.

बच्चों से क्लासरूम और भी खुशहाल बन जाता है!

खुद पर विश्वास रखो, तुम कमाल करने की क्षमता रखते हो.

तुम्हारी जिज्ञासा ही तुम्हें सफलता तक ले जाएगी.

'क्यों?' पूछना कभी मत छोड़ना, यही समझ की शुरुआत है.

सभी छात्रों को मज़ेदार और खुशियों भरा बाल दिवस मुबारक हो!

निडर रहो, चमकते रहो, शानदार बनो, क्योंकि यही तुम हो!

तुम ही आने वाले कल के नेता हो, आज से ही चमकना शुरू करो.

प्रेरणादायक चिल्ड्रन्स डे विश-

हर बच्चा एक अनोखी कहानी है, जिसे खूबसूरती से लिखा जाना है.

तुम ही वह वजह हो, जिससे भविष्य खूबसूरत दिखता है.

इस बाल दिवस पर अपने सपनों को उड़ान दो!

बचपन छोटा होता है, लेकिन उसकी जादुई यादें हमेशा रहती हैं.

निडर बनो, दयालु बनो और खुद पर विश्वास रखना कभी मत छोड़ना.

बच्चों की नज़र से दुनिया हमेशा बेहतर लगती है.

तुम्हारी मासूमियत ही तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत है. इसे संभालकर रखना.

सीखते रहो, प्यार करते रहो और हंसते रहो.

आज के बच्चे ही कल के बदलाव लाने वाले हैं.

माता-पिता द्वारा बच्चों को भेजने के लिए चिल्ड्रन्स डे विश-

तुम हमारी ज़िंदगी को हंसी और प्यार से भर देते हो. हैप्पी चिल्ड्रन्स डे!

हमारे घर की रोशनी तुम्हारी मुस्कान से बढ़ जाती है

तुम्हें बढ़ते हुए देखना जीवन की सबसे बड़ी खुशी है.

तुमने पैरेंटिंग को हमारे लिए सबसे शानदार बना दिया है.

तुम बड़े होकर दयालु, जिज्ञासु और साहसी बनो, यही दुआ है.

तुम ही वह वजह हो, जिससे हमें चमत्कारों पर विश्वास होता है.

किसी भी खज़ाने की तुलना, तुमसे हमारे प्यार से नहीं हो सकती.

तुम बादलों से भरे दिनों में भी हमारी धूप हो.

हमेशा ऐसे ही अद्भुत और प्यारे बने रहो.

फनी और मजेदार चिल्ड्रन्स डे विश-

आज तुम्हारा दिन है, ज्यादा से ज्यादा चॉकलेट खाओ!

शरारती बनो, अच्छे बनो… बस अपने जैसे ही रहो!

आज तुम्हें अतिरिक्त खेलने का टाइम और जीरो होमवर्क मिले!

तुम्हारी हंसी अलॉर्म घड़ी से भी जोर से बजे!

बच्चों का दिन है. आज जितना मस्ती करनी है करो!

तुम दुनिया को और भी मजेदार बना देते हो.

हमेशा ऐसे ही कमाल के बने रहो, छोटे सुपरस्टार!

तुम जहां जाते हो, वहां हंसी फैल जाती है. ऐसे ही मुस्कुराते रहो!

यह रहे WhatsApp Status चिल्ड्रन्स डे विश

'हर बच्चा एक फूल है, और हम सब मिलकर एक बगीचा बनाते हैं.'

हमेशा अपने अंदर के बच्चे को ज़िंदा रखो!

मासूमियत, हंसी और खुशियों का जश्न, हैप्पी चिल्ड्रन्स डे!

जन्म ही चमकने के लिए लिया है, और किस्मत में चमकना लिखा है. हैप्पी चिल्ड्रन्स डे.

आओ वादा करें कि हम हर बच्चे के लिए दुनिया को बेहतर बनाएंगे.

ये भी पढ़ें

Read more!

RECOMMENDED