सोचिए आप 26 लोगों के परिवार को लेकर 17 दिन के लिए लग्जरी ट्रेन टूर पर निकलें और इसमें लगभग एक करोड़ दस लाख रुपये खर्च करें. आप सोच रहे होंगे इस लग्जरी टूर में तो सबकुछ सपने जैसा होगा. लेकिन चीन के एक परिवार के साथ जो हुआ, उसे सुनकर आप सिर पकड़ लेंगे.
'पांडा एक्सप्रेस' का टूर निकला हॉरर ड्रीम
दरअसल चीन के जिलिन प्रांत से एक 26 सदस्यों वाला परिवार 'पांडा एक्सप्रेस' नाम की एक 17 दिन की लग्जरी ट्रेन यात्रा पर निकला. इस पूरे टूर के लिए उन्होंने करोड़ों खर्च किए. टूर कंपनी ने वादा किया था कि यह एक प्रीमियम एक्सपीरिएंस होगा जिसमें ट्रेन में प्राइवेट बाथरूम वाले स्टैंडर्ड कमरे, 5 स्टार होटलों में ठहरने की सुविधा, 15 ब्रेकफास्ट और 32 डिनर/लंच के साथ शानदार खाना मिलेगा.
हकीकत में मिला स्टेशन का बाथरूम
परिवार का सपना बहुत जल्दी टूट गया जब उन्हें एहसास हुआ कि प्रोमोशन वीडियो में दिखाए गए 'एक्सक्लूसिव डिशेज' सिर्फ शो पीस थे, असल में नहीं परोसे गए. यात्रा के हाई एल्टीट्यूड वाले हिस्सों में जब कुछ सदस्य ऊंचाई की वजह से बीमार हो गए तो रात में किसी भी हेल्पलाइन नंबर पर कोई जवाब नहीं मिला.
यात्रियों ने अपना खराब अनुभव शेयर करते हुए बताया, पूरा दिन एक्टिविटीज से भरा होता था. रात 11 बजे के बाद ही ट्रेन में चढ़ने का मौका मिलता था और नहाने की जगह स्टेशन के पब्लिक बाथरूम होते थे. सुबह 6 बजे ट्रेन से उतरना होता था, फिर सड़क किनारे 2 घंटे तक बस का इंतजार करना पड़ता था.
लग्जरी नहीं, स्पेशल फोर्स जैसी ट्रेनिंग लग रही थी
यात्री ने इसे "स्पेशल फोर्स की ट्रेनिंग जैसा थकाऊ अनुभव" बताया और कहा कि बुजुर्गों या पहले से बीमार लोगों को इस तरह के टूर में शामिल होने से पहले सोच लेना चाहिए. सफर के दौरान हर कोई इतना थक गया कि अब दोबारा जाने से पहले 10 बार सोचेगा.
ट्रैवल एजेंसी ने दी अजीब सफाई
परिवार की शिकायतों पर सफाई देते हुए ट्रैवल एजेंसी ने कहा कि जो "एक्सक्लूसिव और सुंदर पांडा थीम वाले खाने" के फोटो और वीडियो दिखाए गए थे, वो असली खाना नहीं, बल्कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रॉप्स थे. अब यह परिवार इस कंपनी पर केस करने की तैयारी में है.
सोशल मीडिया पर जब लोगों को इस बात की जानकारी लगी लोगों ने रिएक्शन देने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा, “960,000 युआन में ट्रेन यात्रा? इतने में तो एक घर की डाउन पेमेंट हो जाती.” एक दूसरे यूजर ने कहा, “इतने पैसे में यूरोप के कई देशों का टूर करके भी पैसे बच जाते.”