ये तो गजब ही हो गया! एसिडिक इंजेक्शन लगवाकर शख्स ने बनवा लिए नकली एब्स, लोग देखकर हैरान हैं

चीन के एक शख्स ने दावा किया है कि उसने करीब 40 लाख युआन (लगभग 5.6 लाख अमेरिकी डॉलर) खर्च कर अपने पेट में एसिड इंजेक्शन लगवाकर नकली सिक्स-पैक एब्स बनवाए हैं.

8-pack abs
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST
  • जिम जाने के बाद भी नहीं बन रही थी बॉडी
  • लोग देखकर हैरान हैं

अब तक आपने सिक्स-पैक एब्स के बारे में सुना होगा. लड़के इसे पाने के लिए जिम में घंटों मेहनत करते हैं, डाइट कंट्रोल करते हैं और महीनों तक पसीना बहाते हैं. लेकिन चीन में एक शख्स ने तो सारी मेहनत को शॉर्टकट में बदल दिया. उसने एसिड इंजेक्शन लगवाकर न सिर्फ सिक्स बल्कि आठ-पैक एब्स बना लिए. हैरानी की बात ये है कि इसके लिए उसने करीब 4.7 करोड़ खर्च किए हैं.

इंजेक्शन से बनाए आर्टिफिशियल एब्स
यह अजीबोगरीब कारनामा करने वाले शख्स का नाम एंडी हाओ तिएनान है, जो चीन के हेलोंगजियांग प्रांत का रहने वाला है. सोशल मीडिया पर उसके 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह फैशन व ब्यूटी कंटेंट बनाने के लिए मशहूर है. हाओ का दावा है कि उसने हायलुरोनिक एसिड (Hyaluronic Acid) के इंजेक्शन पेट में लगवाकर नकली एब्स बनाए हैं. यह वही पदार्थ है जो आमतौर पर स्किन ट्रीटमेंट्स और फेशियल फिलर्स में इस्तेमाल होता है.

जिम जाने के बाद भी नहीं बन रही थी बॉडी
हाओ का कहना है कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि महीनों तक जिम जाने के बाद भी मनचाही बॉडी नहीं बन पा रही थी. हाओ का कहना है कि अगर उसके एब्स तीन साल तक वैसे ही बने रहे, तो वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाने की कोशिश करेगा. उसने यहां तक कहा कि वह लाइवस्ट्रीम पर अपने एब्स से अखरोट तोड़कर दिखाएगा.

शरीर का 20% हिस्सा एसिड से भरा हैहाओ का कहना है कि अब तक उसने लगभग 40% प्रक्रिया पूरी कर ली है और आगे चलकर 10,000 डोज इंजेक्शन लगवाने की प्लानिंग है. हाओ के मुताबिक, “मेरे शरीर का करीब 20% हिस्सा हायलुरोनिक एसिड से भरा हुआ है.” इससे पहले भी वह कंधों, कॉलरबोन, चेस्ट और एब्डॉमेन में 40 डोज इंजेक्शन लगवा चुका है.

शरीर के लिए खतरनाक, मांसपेशियां गल सकती हैं
हालांकि, मेडिकल एक्सपर्ट्स इस 'एब्स ट्रेंड' को बेहद खतरनाक बता रहे हैं. 40 डोज हायलुरोनिक एसिड इंजेक्ट करना स्किन को गला सकता है और ब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंचा सकता है. इससे मसल्स की नैचुरल मूवमेंट भी खत्म हो सकती है और हड्डियों पर दबाव पड़ने से असली मसल्स कमजोर पड़ सकती हैं. जब यह फिलर घुल जाएगा, तो शरीर पहले से ज्यादा ढीला दिख सकता है.

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे चर्चा
एक यूजर ने लिखा, 'ओह माय गॉड क्या अमीर लोग ऐसे ही पैसे उड़ाते हैं? इतने में मैं जिंदगीभर का प्रोटीन पाउडर खरीद लूं.' वहीं एक ने मजाक करते हुए लिखा, 'अब इन्हें हर दिन बिना शर्ट घूमना पड़ेगा, नहीं तो 40 लाख का शोऑफ बेकार जाएगा.'

 

Read more!

RECOMMENDED