एक प्रतिष्ठित चीनी विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री प्राप्त करने वाले 43 वर्षीय क़ियानक़ियान की जिंदगी बीते कुछ सालों में पूरी तरह बदल गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने अपनी ज्यादातर कमाई अपनी पत्नी को एक आलीशान लाइफस्टाइल मुहैया कराने पर खर्च कर दी थी.
कौन हैं क़ियानक़ियान
क़ियानक़ियान पहले हांगजाउ के झेजियांग प्रांत में एक राज्य संचालित कंपनी में काम करते थे, जहां उनकी सैलरी 50,000 युआन यानी लगभग 7,000 अमेरिकी डॉलर थी. भारतीय करेंसी में बात करें तो लगभग 5.50 लाख के आस-पास. लेकिन पांच साल पहले उन्होंने यह नौकरी खो दी और तभी से उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ती चली गई. अब वह एक फूड डिलीवरी राइडर के रूप में काम कर रहे हैं और उनकी कमाई केवल 10,000 युआन से करीब है.
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनकी पत्नी ने उनसे तलाक इसलिए मांगा क्योंकि वह कहती थी कि वह सिर्फ उसके पैसों से प्यार करती थी, उससे नहीं. क़ियानक़ियान ने कहा कि वह औरत जिसे वह सबसे ज्यादा प्यार करते थे, उन्हें लंबे समय तक लगा कि वह कभी उसे भूल नहीं पाएंगे. उन्होंने उसे दिल से चाहा था. समय के साथ उन्हें समझ आया कि उनकी पत्नी उनके साथ इसलिए थी क्योंकि वह उसकी हर मटीरियलिस्टिक जरूरत पूरी करने को तैयार थे.
क़ियानक़ियान के अनुसार, उनकी पत्नी कोई नौकरी नहीं करती थी, लेकिन उसके खर्चे काफी भारी थे. महंगे हैंडबैग, कॉस्मेटिक सर्जरी, हाथों-पैरों के लिए महंगी क्रीम, और कई महंगे सप्लीमेंट्स. इन सब खर्चों को पूरा करने के लिए उन्होंने अपना फ्लैट तक बेच दिया था. जब तलाक हुआ, तो उनके पास जमा संपत्ति के नाम पर कोई चीज़ नहीं बची है क्योंकि सारी बचत उन्होंने अपनी पत्नी पर खर्च कर दिया है.
क्या कहना है क़ियानक़ियान का
आज वह डिलीवरी का काम करते हुए कहते हैं कि उन्हें अकेलापन तो महसूस होता है, लेकिन इसके साथ एक तरह की आज़ादी भी मिलती है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अपनी पूर्व पत्नी से कोई नफ़रत नहीं है. क़ियानक़ियान के अनुसार, उनकी पिछली शादी में उन्होंने सिर्फ पैसा ही नहीं खोया, बल्कि सबसे कीमती चीज अपनी 'कीमती जवानी' भी खो दी जिसका अफसोस वह आज भी मना रहे हैं.
यह भी पढ़ें