कभी-कभी जिंदगी पलक झपकते ही बदल जाती है. और जब आंख खुलती है, तो न वो सपने होते हैं, न साथ निभाने वाले वादे. सिर्फ दर्द होता है और तन्हाई. चीन की 25 वर्षीय बाई की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. एक हादसे ने उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी. अब वो जीवन में कभी भी मोहब्बत नहीं कर पाएंगी.
सड़क हादसे में अपंग हुई बाई
25 साल की बाई एक सड़क हादसे में हमेशा के लिए अपंग हो गई. सबसे दुखद बात यह रही कि जिस कार में वह बैठी थी, उसे उसका बॉयफ्रेंड चला रहा था, और उसी की लापरवाही से यह हादसा हुआ.
बॉयफ्रेंड की गलती से हुआ हादसा
घटना 5 अप्रैल की है, जब बाई अपने प्रेमी झांग और उसके परिवार के साथ गाड़ी में सफर कर रही थीं. गाड़ी झांग चला रहा था और मोड़ पर उसका ध्यान भटक गया, जिससे कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. इस टक्कर के बाद झांग की कार ने ट्रक के पीछे एक दूसरी गाड़ी को भी टक्कर मार दी.
पुलिस जांच में पाया गया कि झांग की गलती सबसे बड़ी थी, क्योंकि वह गलत लेन में चला गया था, और नियमों का उल्लंघन किया. हादसे में झांग और उसके परिवार को सिर्फ मामूली चोटें आईं, लेकिन बाई की रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट लगी और वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गईं.
सपोर्ट से समय छोड़कर भागा बॉयफ्रेंड
हादसे से पहले दोनों की सगाई की प्लानिंग थी और 2026 में शादी का प्लान बन चुका था. शुरू में झांग और उसके परिवार ने अस्पताल जाकर बाई को शादी और आर्थिक मदद का भरोसा दिया. झांग ने कहा था, जब तुम ठीक हो जाओगी, हम शादी करेंगे. लेकिन जब बाई की हालत स्थिर हुई और उन्हें रिहैब सेंटर में शिफ्ट किया गया, तो झांग और उसका परिवार पूरी तरह गायब हो गया. न कोई फोन, न मैसेज, न ही पैसों की मदद.
इलाज के लिए हैं 70-80 लाख की जरूरत
अब बाई को इलाज के लिए 70-80 लाख की जरूरत है. उनकी सारी जमा पूंजी खत्म हो चुकी है और माता-पिता किसान हैं, जो लंबी मदद नहीं कर सकते. अब वह कानूनी रास्ता अपनाने की तैयारी कर रही हैं. वकील झांग योंगहुई के मुताबिक, झांग को कानूनी रूप से मुआवजा देना होगा, चाहे वह छिपा ही क्यों न हो. बाई की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. लोग कह रहे हैं, “ऐसे व्यक्ति को कानूनी सजा मिलनी चाहिए.”