थावे में चोरी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, सिर्फ मंदिरों में ही डालता था डाका, गूगल-यूट्यूब से लेता था रॉबरी की ट्रेनिंग

17 दिसंबर की रात आरोपी और उसके साथी ने मंदिर के गर्भगृह में घुसकर मां दुर्गा की प्रतिमा से सोने-चांदी के हार, लॉकर में रखा मुकुट, छतरी और अन्य बहुमूल्य आभूषण चोरी कर लिए.

famous gopalganj thawe temple
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 23 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST
  • 17 दिसंबर की रात दिया वारदात को अंजाम
  • गूगल और यूट्यूब से सीखी चोरी की प्लानिंग

बिहार के गोपालगंज जिले के प्रसिद्ध थावे मंदिर में हुई करीब 1.08 करोड़ रुपए की चोरी का खुलासा हो गया है. इस हाई-प्रोफाइल मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से दीपक राय नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. दीपक इस चोरी का मास्टरमाइंड है. हालांकि, उसका एक साथी अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि चोरी के इस मामले में सारण डीआईजी के निर्देश पर 12 विशेष जांच टीमें (SIT) गठित की गई थीं. इन टीमों ने बिहार और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार पांच दिनों तक छापेमारी की. तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर पुलिस गाजीपुर जिले के जमुनिया थाना क्षेत्र तक पहुंची, जहां से दीपक राय को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई.

गूगल और यूट्यूब से सीखी चोरी की प्लानिंग
पुलिस जांच में सामने आया है कि दीपक राय पेशेवर मंदिर चोर है और पहले भी कई मंदिर चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है. पूछताछ में उसने कबूल किया कि चोरी से पहले उसने यूट्यूब पर चोरी से जुड़ी फिल्में देखीं और गूगल पर थावे मंदिर से जुड़ी जानकारियां सर्च कीं. इसी दौरान उसे माता के गहनों, लॉकर और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी मिली. इसके बाद कई दिनों तक रेकी की गई.

17 दिसंबर की रात दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक 17 दिसंबर की रात आरोपी और उसके साथी ने मंदिर के गर्भगृह में घुसकर मां दुर्गा की प्रतिमा से सोने-चांदी के हार, लॉकर में रखा मुकुट, छतरी और अन्य बहुमूल्य आभूषण चोरी कर लिए. चोरी के बाद लॉकर को मंदिर से करीब 1500 मीटर दूर फेंक दिया गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपियों पर 1 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था.

35 संदिग्धों से हुई पूछताछ
एसपी ने बताया कि इस केस में अब तक 35 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. मंदिर प्रशासन, पुजारी, कर्मचारी और मजदूरों से भी गहन पूछताछ हुई है. कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर फरार आरोपी की तलाश जारी है.

Read more!

RECOMMENDED