सर्दियों में होंठ नमी की कमी के कारण जल्दी-जल्दी सूखने लग जाते हैं, जिससे होंठों के फटने की समस्या आती है. ऐसे में जब आप लिपस्टिक लगाती हैं तो वह भद्दे लगते हैं और तो और फटे होंठ में लिपस्टिक सही से लग भी नहीं पाता. लेकिन अगर आप कुछ आसान तरीके अपनाएंगी तो आपके होंठ भी नहीं सूखेंगे और होंठों की ताजगी भी बनी रहेगी. वहीं इन तरीकों को अपनाने से आपके होंठ मुलायम रहेंगे और लिपस्टिक भी खूब ग्लो करेगा. आइए जानते हैं सर्दी में लिपस्टिक लगाने का सही तरीका.
सबसे पहले होंठों को करें साफ
लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों को साफ करना जरूरी है. फटे होंठों पर धूल- मिट्टी ज्यादा बैठता है. एक साफ कॉटन या गीले टिशू से होंठों की सारी गंदगी और सूखी स्किन हटा दें. इससे होंठों की सतह स्मूथ हो जाएगी और लिपस्टिक अच्छी तरह सेट होगी.
हल्का स्क्रब जरूर करें
सर्दियों में होंठों पर ड्राई और डेड स्किन जम जाती है. हफ्ते में एक से दो बार हल्का स्क्रब करें. स्क्रब बनाने के लिए आप घर पर ही शुगर और शहद का आसान मिश्रण बनाकर होंठ पर मल सकती हैं. इससे डेड और ड्राई स्किन हटती है, जिससे होंठ मुलायम हो जाते हैं.
लिप बाम का करें इस्तेमाल
लिपस्टिक लगाने से 5 मिनट पहले होंठों पर लिप बाम जरूर लगाएं. यह प्रोसेस सबसे जरूरी है. यह होंठों को अंदर से मॉइस्चराइज करता है और उन्हें फटने से बचाता है. लिप बाम लगाने के बाद उसे पांच मिनट के लिए होंठों पर अच्छे से सेट होने दें.
लिप प्राइमर जरूर लगाएं
अगर आप चाहती हैं कि लिपस्टिक सर्दियों में भी स्मूद दिखे और आपके चेहरे पर ग्लो लाए, तो लिप प्राइमर का इस्तेमाल करें.
यह होंठों पर एक परत बनाता है ताकि लिपस्टिक न फैले और न ही फटे होंठ के कारण क्रैक दिखाई दे.
क्रीमी या मॉइस्चराइजिंग लिपस्टिक चुनें
सर्दियों में मैट लिपस्टिक कई बार होंठों को और ज्यादा ड्राई बना देती है. इसलिए कोशिश करें कि क्रीमी, ग्लॉसी या मॉइस्चराइजिंग लिपस्टिक ही लगाएं. इनमें तेल और बटर होते हैं जो होंठों को मुलायम रखते हैं और फटने से बचाते हैं.
लिपस्टिक को परतों में लगाएं
एक बार में लिपस्टिक की मोटी परत लगाने से बचे. पहले हल्की परत लगाएं, फिर हल्का सा सेट होने दें और फिर दूसरी परत लगाएं. इससे लिपस्टिक लंबे समय तक टिकेगी और होंठ पर फैलेगी नहीं.
आखिरी में लगाएं एक पतली ग्लॉस की लेयर
अगर आपको लिपस्टिक सूखी लगती है, तो ऊपर से हल्की ग्लॉस की एक परत आप लगा सकती हैं. इससे होंठ ज्यादा हाइड्रेटेड दिखते हैं और फटने की संभावना बहुत कम हो जाती है.
सोने से पहले लिप केयर जरूर करें
अगर रात में होंठों का ध्यान रखा जाए. दिन में लिपस्टिक लगाना आसान हो जाता है. सोने से पहले गाढ़ा लिप बाम या वैसलीन लगाएं. अगर कुछ घरेलू इस्तेमाल करना चाहती हैं तो,आप दूध की मलाई का भी होंठों पर इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे सुबह होंठ बिलकुल मुलायम मिलेंगे.
इन सबसे जरूरी है पानी पीना. अगर आप हाइड्रेट रहेंगी तो आपका चेहरा और होंठ खुद ही ग्लो करेंगे और होंठ पूरे दिन मुलायम रहेगा. साथ ही बाहर से आते ही तुरंत मुंह धोएं ताकी चेहरे और होंठों पर जमी धूल मिट्टी खुद ही निकल जाए, जिससे स्किन रूखी न हो.
ये भी पढ़ें