How To Clean Brass: घर बैठे इन 5 आसान नुस्खों से चमकाएं पीतल के बर्तन, बिना खर्च के बर्तनों में आ जाएगी सोने जैसी चमक

how to clean brass: बाजार में मिलने वाले पॉलिश प्रोडक्ट महंगे भी हैं और केमिकल वाले भी लेकिन अच्छी बात यह है कि आपके किचन में ही ऐसे घरेलू नुस्खे मौजूद हैं, जिनसे पीतल के बर्तन मिनटों में नए जैसे चमक उठेंगे. खास बात यह कम खर्च में एकदम अच्छा रिजल्ट देते हैं.

Brass Cleaning Tips
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 25 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST
  • पीतल के बर्तनों को नए जैसा चमकाएं
  • पीतल के बर्तनों को साफ करने का कारगर घरेलू नुस्खा

दिवाली आने वाली है. घर की सफाई से लेकर बर्तनों तक, सभी की सफाई का वक्त आ गया है. हम सबकी रसोई में पीतल के बर्तन जरूर मिल जाएंगे. ये बर्तन खासतौर पर पूजा-पाठ और धार्मिक कामों में इस्तेमाल होते हैं लेकिन समय के साथ या बार-बार इस्तेमाल करने पर इनकी चमक फीकी पड़ जाती है और ये बर्तन पुराने और मैले नजर आने लगते हैं.

बाजार में मिलने वाले पॉलिश प्रोडक्ट महंगे भी हैं और केमिकल वाले भी लेकिन अच्छी बात यह है कि आपके किचन में ही ऐसे घरेलू नुस्खे मौजूद हैं, जिनसे पीतल के बर्तन मिनटों में नए जैसे चमक उठेंगे. खास बात यह कम खर्च में एकदम अच्छा रिजल्ट देते हैं.

1. नींबू और नमक से चमक जाएंगे बर्तन

पीतल के बर्तन साफ करने का यह तरीका सबसे आसान और कारगर माना जाता है.

कैसे करें: एक नींबू को बीच से काटें और उस पर नमक छिड़क दें. अब इसे सीधे पीतल के बर्तन पर रगड़ते जाएं. कुछ ही मिनट में बर्तन की मैल छूट जाएगी.

क्यों असरदार है: नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड दाग-धब्बे और जमी हुई परत को तोड़ देता है, जबकि नमक हल्के स्क्रबर की तरह सफाई करता है. इसमें 5 रुपये का खर्च भी नहीं आएगा.

2. सिरके और आटे का पेस्ट

कैसे करें: आधा कप सिरके में दो चम्मच गेहूं का आटा और एक चुटकी नमक डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को बर्तन पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर सूखे कपड़े या स्क्रबर से रगड़कर पानी से धो लें.

क्यों असरदार है: सिरके की खटास जमी हुई गंदगी को घोल देती है और आटा बर्तन की सतह को हल्के से साफ करता है. आटा और नमक घर में ही मौजूद रहता है.

3. बेकिंग सोडा और नींबू का मिक्सचर

थोड़ी ज्यादा चमक चाहिए तो यह नुस्खा अपनाएं. यह पीतल के बर्तनों को चमकाने का सबसे पुराना और प्रभावी नुस्खा है.

कैसे करें: एक चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमें नींबू का रस डालकर पेस्ट तैयार करें. इसे बर्तन पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें.

क्यों असरदार है: बेकिंग सोडा जमी हुई परत को साफ करता है और नींबू की खटास बर्तन को चमका देती है.

4. इमली से करें सफाई

यह नुस्खा तो दादी-नानी के जमाने से अपनाया जा रहा है. यह नुस्खा उन बर्तनों को साफ करने के लिए बढ़िया रहेगा, जिन पर कई सालों से गंदगी जमी हो.

कैसे करें: थोड़ी सी इमली को पानी में भिगोकर उसका गाढ़ा गूदा बना लें. इस गूदे को बर्तन पर अच्छी तरह रगड़ें और फिर पानी से धो लें.

क्यों असरदार है: इमली की प्राकृतिक खटास पीतल की काली परत को आसानी से हटा देती है और बर्तन पर नई जैसी चमक आ जाती है.

5. टमाटर और बेकिंग सोडा

जब नींबू न मिले तो टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. टमाटर और बेकिंग सोडा का नुस्खा बेहद कारगर भी होता है.

कैसे करें: एक टमाटर का रस निकालकर उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें. इस मिश्रण को बर्तन पर लगाकर कपड़े या स्क्रबर से रगड़ें.

क्यों असरदार है: टमाटर में मौजूद प्राकृतिक एसिड गंदगी को ढीला करता है और बेकिंग सोडा सफाई को तेज करता है.

दिवाली की सफाई में अब पीतल के बर्तन आपकी टेंशन नहीं बढ़ाएंगे. तो देर किस बात की इस बार त्योहार से पहले इन देसी उपायों को अपनाइए और अपने बर्तनों को नए जैसा चमकाइए.

 

Read more!

RECOMMENDED