How to dry clothes Without Sunlight in winter: सर्दियों का मौसम आते ही सबसे बड़ी दिक्कत होती है गीले कपड़े सुखाने की. सर्दियों में अक्सर कई-कई दिनों तक धूप नहीं निकलती है. ऊपर से ठंडी हवा और नमी की वजह से कपड़े जल्दी सूख ही नहीं पाते हैं. कई बार तो कपड़े पूरे दिन टंगे रहने के बाद भी गीले रहते हैं और उनमें से सीलन और बदबू आने लगती है. तो चलिए आपको इस दिक्कत से छुटकारा पाने का रामबाण इलाज बताते हैं और आपको बताते हैं कि ठंड में बिना धूप के कपड़ा कैसे सुखाया जा सकता है.
ठंड में कपड़े कैसे सुखाएं
ड्रायर का करें इस्तेमाल
अगर आपको जल्दी में कपड़े सुखाने हैं तो हेयर ड्रायर काम आ सकता है. हालांकि इसमें थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन यह तरीका छोटे कपड़ों या खास जरूरत के समय के लिए अच्छा है.
हवा में सुखाएं कपड़े
कपड़े सुखाने के लिए हवा बहुत जरूरी होती है. कपड़ों को पंखे के पास रखें, हीटर के पास रखें, खिड़की के पास रखे या जहां थोड़ी हवा आती हो वहां रखें. चलती हवा कपड़ों को जल्दी सुखाती है.
हैंगर का इस्तेमाल
सर्दी में कपड़ों को जल्दी और अच्छे से सुखाने के लिए रस्सी की बजाय हैंगर का इस्तेमाल बेहतर विकल्प है. हैंगर पर कपड़े टांगने से हवा हर तरफ से अच्छी तरह लगती है, जिससे कपड़े तेजी से सूख जाते हैं और सिलवटें भी कम पड़ती हैं.
आयरन
अगर कपड़े ज्यादा गीले नहीं हैं, तो आप प्रेस की मदद ले सकते हैं. प्रेस करने से कपड़ों की नमी निकल जाती है और उनमें आने वाली बदबू भी खत्म हो जाती है.
कपड़े उलटे करके सुखाएं
कपड़ों को अंदर-बाहर करके सुखाने से अंदर की नमी जल्दी निकलती है और बदबू भी नहीं आती.
वॉशिंग मशीन
अगर आपके घर में वाशिंग मशीन है, तो कपड़ों को सुखाने के लिए ड्रायर फंक्शन सबसे प्रभावी तरीका है. वॉशिंग के बाद कपड़ों को ड्रायर मोड में डालें, इससे वे बहुत जल्दी और पूरी तरह सूख जाते हैं.
हीटर या ब्लोअर
सबसे पहले कपड़ों को हैंगर या रॉड पर अच्छी तरह टांग लें. फिर कमरे में हीटर या ब्लोअर चालू कर दें. ऐसे में गर्म हवा से कपड़े तेजी से सूख जाते हैं.
ये भी पढ़ें: