सर्दियों का मौसम गुलाब के पौधों के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है. इस मौसम में अगर सही देखभाल की जाए तो गुलाब का पौधा फूलों से लद सकता है. कई बार लोग शिकायत करते हैं कि पौधा हरा-भरा तो है, लेकिन उसमें फूल नहीं आ रहे. ऐसे में 5-10 रुपये की फिटकरी गुलाब के पौधे के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है.
फिटकरी में मौजूद एल्युमिनियम और पोटैशियम सल्फेट न सिर्फ पौधों की ग्रोथ को बेहतर बनाते हैं, बल्कि उन्हें मजबूती भी देते हैं और कीटनाशक की तरह काम करते हैं.
क्यों फायदेमंद है फिटकरी
फिटकरी मिट्टी में मौजूद हानिकारक कीट और फंगस को खत्म करने में मदद करती है. जब जड़ें हेल्दी रहती हैं, तो इसका सीधा असर फूलों पर पड़ता है और गुलाब के पौधे में ज्यादा और बड़े फूल खिलने लगते हैं.
क्या है फिटकरी का पानी बनाने का सही तरीका
फिटकरी का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक बाउल में पानी लें. इसमें फिटकरी को पीसकर या उसके छोटे टुकड़े डाल दें. अब किसी चम्मच की मदद से एक मग पानी को अच्छी तरह मिला लें, ताकि फिटकरी घुल जाए और एक हल्का घोल तैयार हो जाए. इस पानी को पौधों की जड़ों में डाल दें.
ध्यान रखें कि फिटकरी का पानी डालने से एक दिन पहले मिट्टी की हल्की गुड़ाई करें और मिट्टी को थोड़ा सूखने दें. इससे फिटकरी का असर ज्यादा अच्छा होता है. अगर आप घोल बनाने की झंझट नहीं चाहते, तो फिटकरी के छोटे टुकड़े सीधे मिट्टी में भी डाल सकते हैं, लेकिन मात्रा बहुत कम रखें.
सर्दियों में गुलाब में फूल पाने के 5 असरदार टिप्स
1. सही धूप दें
गुलाब के पौधे को रोजाना कम से कम 5-6 घंटे की धूप चाहिए. सर्दियों में धूप हल्की होती है, इसलिए पौधे को ऐसी जगह रखें जहां भरपूर धूप मिल सके.
2. पानी कम ही दें
ठंड के मौसम में जरूरत से ज्यादा पानी पौधे की जड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है. मिट्टी जब ऊपर से सूखी लगे, तभी पानी दें.
3. समय-समय पर छंटाई करें
सर्दियों की शुरुआत में सूखी और कमजोर टहनियों को काट दें. इससे नई शाखाएं निकलती हैं और उन्हीं पर ज्यादा फूल आते हैं.
4. घरेलू खाद का इस्तेमाल करें
सरसों की खली, वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की सड़ी खाद गुलाब के लिए बहुत फायदेमंद होती है. 15-20 दिन में एक बार खाद जरूर दें.
5. फिटकरी का इस्तेमाल कम करें
महीने में सिर्फ एक बार फिटकरी का पानी देना काफी है. ज्यादा इस्तेमाल करने से मिट्टी की गुणवत्ता खराब हो सकती है.
फूलों के लिए धूप, सही पानी, खाद और देखभाल सबसे जरूरी है. अगर इन सबके साथ फिटकरी का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो सर्दियों में गुलाब का पौधा फूलों से भर सकता है.