Tips To Keep Room Warm Without Heater: सर्द के मौसम की सबसे बड़ी दिक्कत है कि ठंड के मौसम में कमरा कैसे गर्म रखा जाए. कमरे को गर्म रखने के लिए कई सारे लोग हीटर का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, हीटर खरीदना सबके बजट में आ जाए ये जरूरी नहीं, साथ ही हीटर चलाने से हजारों में बिल भी आता है, जिसके चलते लोग हीटर खरीदने और इस्तेमाल करने से बचते हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसी टिप्स के बारे में जिससे आपका घर और कमरा मिनटों में गरम हो जाएगा. वो भी बिना हीटर के.
लाइट्स
सर्दियों के मौसम में घर को गर्म रखने के लिए आप तेज लाइट्स लगा सकते हैं. इससे हीटर चलाए बिना ही घर का तापमान बढ़ जाता है. वहीं आप चाहें तो कुछ मोमबत्तियां भी जलाकर रख सकते हैं जिससे गर्माहट बढ़ सकती है. यह न केवल सुकूनभरा माहौल बनाती है बल्कि ठंडक को भी कम करती है.
सूरज की रोशनी
सर्दियों में जब भी धूप निकले उस समय कोशिश करें कि थोड़ी देर खिड़कियां और बालकनी के दरवाजे खुले रखें. ऐसा करने से सूरज की गर्मी सीधे कमरे में आएगी और प्राकृतिक तरीके से घर और कमरे के तापमान बढ़ जाएगा.
फर्श पर कालीन बिछाएं
सर्दियों में ठंडी फर्श पैर के जरिए शरीर की गर्मी को कम करती है. ऐसे में फर्श पर मोटे कालीन या रग्स बिछाना बहुत फायदेमंद होता है. यह फर्श को गर्म रखता है और पैरों को ठंड से बचाता है.
मोटे पर्दों का इस्तेमाल
सर्दियों में कमरे के तापमान को गर्म बनाए रखने के लिए आप मोटे पर्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये पर्दे बाहर से कमरे में आने वाली ठंडी हवा को रोक देते हैं जिससे गर्माहट बनी रहती है.
दरवाजों और खिड़कियों का गैप बंद करें
अगर आप सर्दियों में कमरा गर्म रखना चाहते हैं तो विंडो और डोर के गैप को बंद कर दें. इसके लिए आप प्लास्टिक रैप, अखबारों का प्रयोग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: