सर्दियों के मौसम में घरों में लगे मनी प्लांट अक्सर मुरझाने लगते हैं. ठंड, कम धूप और गलत पानी देने की वजह से इसके पत्ते पीले पड़ जाते हैं, बेल सूखने लगती है और पौधा लगभग मरा हुआ नजर आने लगता है. कई लोग सोचते हैं कि अब यह पौधा दोबारा ठीक नहीं होगा और उसे हटा देते हैं, लेकिन ऐसा करना जरूरी नहीं है. अगर सही समय पर सही घरेलू उपाय अपना लिया जाए, तो मनी प्लांट को फिर से हरा-भरा बनाया जा सकता है.
आज हम आपको एक ऐसा आसान और सस्ता नुस्खा बता रहे हैं, जिसमें सिर्फ एक चुटकी काली और सफेद चीज डालने से 5 दिन में मनी प्लांट में नई जान आ सकती है.
सर्दियों में क्यों खराब हो जाता है मनी प्लांट
मनी प्लांट को हल्की गर्माहट और अच्छी रोशनी पसंद होती है. सर्दियों में तापमान कम होने से इसकी ग्रोथ धीमी हो जाती है. ऊपर से अगर पौधे को ज्यादा पानी मिल जाए या बिल्कुल धूप न मिले, तो इसकी जड़ें कमजोर होने लगती हैं. यही वजह है कि पत्ते पीले पड़ने लगते हैं.
काली और सफेद चीज का जादुई नुस्खा
इसके लिए आपको कोयले की राख लेनी है और बेकिंग सोडा. राख मिट्टी में पोषक तत्व बढ़ाती है. बेकिंग सोडा फंगस और कीटाणुओं को खत्म करने में मदद करता है. इन दोनों चीजों का इस्तेमाल मनी प्लांट की जड़ों को मजबूत बनाता है.
कैसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले पौधे की मिट्टी की गुड़ाई कर लें.
अब एक चुटकी बारीक की हुई लकड़ी की राख लें.
इसमें एक चुटकी बेकिंग सोडा मिलाएं.
इस मिश्रण को मनी प्लांट की जड़ के पास डाल दें.
इसके बाद हल्का पानी स्प्रे कर दें, ज्यादा पानी न डालें.
यह उपाय हफ्ते में सिर्फ एक बार ही करें.
5 दिन में दिखेगा असर
अगर मनी प्लांट पूरी तरह से मरा नहीं है, तो 4-5 दिनों में इसके पत्ते फिर से हरे भरे हो जाएंगे. नई कोंपलें निकलने लगेंगी और बेल फिर से बढ़ने लगेगी. सर्दियों में यह उपाय बेहद असरदार माना जाता है.
धूप और पानी का रखें खास ख्याल
मनी प्लांट को रोज तेज धूप की जरूरत नहीं होती, लेकिन हल्की धूप जरूरी है. पौधे को ऐसी जगह रखें जहां रोशनी आती हो. पानी तभी दें जब मिट्टी ऊपर से सूखी लगे.
इन गलतियों से बचें
बहुत ज्यादा पानी न दें
ठंडी हवा में पौधे को बाहर न रखें
बार-बार खाद या केमिकल न डालें
सर्दियों के मौसम में पौधे की प्रूनिंग न करें
ये भी पढ़ें