स्वेटर पर दिखने लगे हैं रोएं? इन आसान तरीकों से मिनटों में करें साफ, दिखेंगे नए जैसे

सर्दियों के बाद स्वेटर स्टोर करते समय उन्हें हैंगर पर टांगने की बजाय मोड़कर रखें. प्लास्टिक कवर या कपड़े की थैली में रखने से रोएं कम पड़ते हैं.

home remedy for lint
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 01 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST
  • रोएं हटाने के घरेलू और आसान उपाय
  • ऐसे रखें स्वेटर हमेशा नया-नया

जैसे ही सर्दियों की शुरुआत होती है, अलमारी से स्वेटर, कार्डिगन और वूलन कपड़े बाहर आ जाते हैं. ठंड से बचाने वाले ये गर्म कपड़े कुछ ही दिन पहनने के बाद रोओं से भर जाते हैं. काले स्वेटर पर सफेद रोएं और हल्के रंग के कपड़ों पर धूल-मिट्टी साफ नजर आने लगती है, जिससे नया स्वेटर भी पुराना दिखने लगता है. ऐसे में लोग सोचते हैं कि आखिर स्वेटर से रोएं कैसे हटाएं, ताकि वो फिर से नया जैसा लगे.

सर्दियों में क्यों ज्यादा रोएं आते हैं स्वेटर पर
सर्दियों में ऊनी कपड़ों का इस्तेमाल बढ़ जाता है. वूलन फैब्रिक आपस में रगड़ खाने से ढीले हो जाते हैं, जिससे छोटे-छोटे रेशे बाहर निकल आते हैं. इसके अलावा, बार-बार पहनना, गलत तरीके से धोना और अन्य कपड़ों के साथ स्टोर करना भी रोएं बढ़ने की बड़ी वजह बनता है.

रेजर से हटाएं जिद्दी रोएं
स्वेटर से रोएं हटाने का सबसे पुराना और असरदार तरीका है रेजर का इस्तेमाल. इसके लिए स्वेटर को किसी समतल जगह पर फैलाएं और हल्के हाथ से ऊपर-नीचे रेजर चलाएं. ध्यान रखें कि ज्यादा दबाव न डालें, वरना कपड़ा कट सकता है. यह तरीका पुराने और मोटे स्वेटर के लिए ज्यादा फायदेमंद है.

चिपकने वाला टेप भी है काम का जुगाड़
अगर रोएं हल्के हैं, तो चिपकने वाला टेप या लिंट रोलर सबसे आसान ऑप्शन है. टेप को स्वेटर पर हल्के हाथ से चिपकाकर निकालें. इससे धूल, बाल और रोएं तुरंत साफ हो जाते हैं. ऑफिस या बाहर जाते समय यह तरीका काफी मददगार साबित होता है.

स्पंज और प्यूमिस स्टोन का कमाल
गीला स्पंज भी स्वेटर से रोएं हटाने में कारगर है. हल्के गीले स्पंज को रोओं वाली जगह पर धीरे-धीरे रगड़ें. इसके अलावा, प्यूमिस स्टोन से भी रोएं हटाए जा सकते हैं, लेकिन इसे बहुत सावधानी से इस्तेमाल करें, खासकर पतले ऊनी कपड़ों पर.

ऊनी कपड़ों का कैसे रखें ध्यान

  • स्वेटर को हमेशा उल्टा करके धोएं.

  • ऊनी कपड़ों को कभी भी गर्म पानी से न धोएं. हल्के डिटर्जेंट से हाथों से धोना बेहतर रहता है.

  • वॉशिंग मशीन में तेज स्पिन से बचें.

  • ऊनी कपड़ों को धोने के बाद निचोड़ने की बजाय हल्के हाथ से पानी निकालें.

  • ऊनी कपड़ों पर सीधे गर्म इस्त्री न करें. स्टीम आयरन या कपड़े के ऊपर पतला कपड़ा रखकर प्रेस करें.

ये भी पढ़ें: 

Read more!

RECOMMENDED