सर्दी का मौसम जहां इंसानों को सुकून देता है, वहीं कई पौधों के लिए यह मौसम चुनौती बनकर आता है. खासकर अरेका पाम जैसे पौधों के लिए ठंड किसी खतरे से कम नहीं होती. जैसे ही तापमान 12-15 डिग्री के नीचे जाता है, अरेका पाम की पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं और कभी-कभी पूरा पौधा ही मुरझा जाता है.
सर्दी में ऐसे करें अरेका पाम की देखभाल
यह समस्या उन लोगों में ज्यादा दिखाई देती है जो अपने अरेका पाम को बालकनी या बाहर खुली हवा में रखते हैं. असल में अरेका पाम को गर्म और नमी वाला वातावरण पसंद है, इसलिए सर्दी की ठंडी हवा इसके लिए नुकसानदायक साबित होती है. ऐसे में जरूरी यह है कि ठंड के दिनों में इसकी देखभाल थोड़ी अलग तरीके से की जाए ताकि पौधा हरा-भरा रहे.
सर्दी में पौधे को कमरे में शिफ्ट करें
अगर पौधा बालकनी, खुली खिड़की या दरवाजे के पास रखा है जहां से ठंडी हवा सीधे आती है, तो इसकी पत्तियां जल्दी सूखने लगती हैं. ऐसे में इसे तुरंत ऐसी जगह शिफ्ट करना चाहिए जहां सीधी ठंडी हवा न लगे. बहुत से लोग सर्दियों में भी पौधे को बाहर ही रखते रहते हैं, जबकि यह सबसे बड़ी गलती है. बेहतर होगा कि इसे घर के भीतर किसी रोशनी वाली जगह रखा जाए, जहां तापमान स्थिर रहे और हवा न लगें. कमरे के अंदर भी कोशिश करें कि रात में खिड़कियां बंद रहें ताकि पौधे को ठंडी हवा न मिले.
सर्दियों में पौधे को दें गुनगुना पानी
सर्दियों में अरेका पाम को पानी देने का तरीका भी बदलना पड़ता है. इस मौसम में मिट्टी देर से सूखती है, इसलिए पानी ज्यादा देने पर जड़ें सड़ने लगती हैं और पौधा ऊपर से सूखने लगता है. सबसे अच्छा तरीका यह है कि तभी पानी दें जब मिट्टी का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह सूख जाए. ठंड में गुनगुने पानी का उपयोग करना पौधे के लिए और भी फायदेमंद होता है क्योंकि ठंडा पानी जड़ों को झटका देता है. पानी देते समय ध्यान रखें कि पानी पौधे की पत्तियों या तनों पर न रहे बल्कि सीधे मिट्टी में जाए.
ब्राइट इंडायरेक्ट लाइट में रखें पौधा
अरेका पाम को रोशनी पसंद है लेकिन तेज धूप नहीं. सर्दियों में इसे ब्राइट इंडायरेक्ट लाइट वाली जगह पर रखना चाहिए. अगर आपके घर में रोशनी कम है, तो सुबह की हल्की धूप कुछ देर के लिए देना उपयोगी हो सकता है. कई लोग इसे बहुत तेज धूप में रख देते हैं, जिससे पत्तियां जल जाती हैं. इसलिए यह संतुलन बनाए रखना जरूरी है कि पौधे को धूप भी मिले और पत्तियां जलें भी नहीं.
पत्तियों पर पानी का स्प्रे करें
ठंड में हवा की नमी कम हो जाती है, जिससे पौधे की पत्तियां ड्राई होकर टूटने लगती हैं. ऐसे में दिन में एक बार हल्का स्प्रे या मिस्टिंग करना पत्तियों को राहत देता है और उन्हें हरा बनाए रखता है. हालांकि बहुत अधिक स्प्रे से पानी पत्तियों पर जम जाता है, जिससे फंगस बनने का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए केवल हल्का स्प्रे ही करें. इसके साथ-साथ मिट्टी को समय-समय पर पौधे की गुड़ाई करें ताकि जड़ों को ऑक्सीजन मिलती रहे और मिट्टी कड़ी न हो. गमले में ड्रेनेज होल होना भी जरूरी है ताकि एक्स्ट्रा पानी आसानी से निकल सके.
अरेका पाम के लिए सबसे अच्छी खाद कौन सी है?
अरेका पाम उन पौधों में से है जिन्हें हल्की मगर पौष्टिक खाद पसंद है. इसके लिए वर्मीकम्पोस्ट सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि यह हल्का होता है और मिट्टी को ज्यादा उर्वर बनाता है. सर्दियों में सरसों की खली का लिक्विड घोल भी महीने में एक बार दिया जा सकता है, इससे पौधा जल्दी हरा होता है और पत्तियों की चमक बढ़ती है. इसके अलावा कॉफी की खली का इस्तेमाल भी खाद के रूप में कर सकते हैं. इस्तेमाल की हुई चाय की पत्तियां या कॉफी की खली सूखाकर मिट्टी में मिलाएं. ये मिट्टी की नमी बनाए रखने में मदद करता है. हल्का एसिडिट होने के कारण पौधे की पत्तियां हरी और चमकदार रहती हैं.