सर्दियों में पीली पड़ जाती हैं मनी प्लांट की पत्तियां, घर की बनी इस खाद को डालकर रखें पौधे को हरा-भरा

Money Plant Caring Tips: क्या सर्दियों में आपका मनी प्लांट भी पीला पड़ने लगता है? इसकी पत्तियां पीली पड़कर झड़ने लगती हैं तो यहां हम आपको बताने वाले हैं मनी प्लांट को ठंड में भी हरा भरा रखने के टिप्स.

Money Plant Caring Tip
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST
  • सर्दियों में मनी प्लांट में कौन सी खाद डालें
  • मनी प्लांट को हरा-भरा कैेसे रखें

सर्दी के मौसम में पौधों को खास देखभाल की जरूरत होती है. ठंड बढ़ने के साथ सबसे ज्यादा असर मनी प्लांट पर दिकने लगता है. इसकी पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं, इसकी ग्रोथ रुक जाती है. इन सब की वजह है तापमान का गिरना, नमी की कमी और जरूरत से ज्यादा पानी देना. लेकिन अगर मनी प्लांट की सही देखभाल की जाए, तो यह पूरी सर्दी हरा-भरा बना रहता है और तेजी से बढ़ता भी है.

मनी प्लांट के पत्ते पीले पड़ने या झड़ने से बचाने के लिए आपको देभखाल पर ध्यान देना होगा. यहां हम आपको बताने वाले हैं मनी प्लांट को ठंड में भी हरा भरा रखने के टिप्स.

मनी प्लांट को सही जगह रखें
सर्दियों में धूप तेज लेकिन ठंडी होती है. मनी प्लांट को सीधी धूप नहीं चाहिए, लेकिन हल्की-माइल्ड रोशनी बहुत जरूरी है. पौधे को अच्छी लो-लाइट वाली जगह रखें, जैसे खिड़की के पास जहां तेज रोशनी आती हो पर धूप सीधे ना पड़े. बहुत अंधेरे कमरे में रखने से पत्तियां हल्की, पतली और पीली हो सकती हैं. मनी प्लांट को ठंडी हवा (ड्राफ्ट) वाले दरवाजे या खिड़की के पास न रखें, इससे पत्तियां काली पड़ने लगती हैं.

सर्दियों में हफ्ते में एक दो बार ही पानी दें
मनी प्लांट की आधी समस्याएं गलत पानी देने से ही शुरू होती हैं. ठंड में मिट्टी जल्दी सूखती नहीं, इसलिए सप्ताह में 1-2 बार ही पानी दें. पानी तभी दें जब मिट्टी की ऊपरी परत उंगली डालने पर सूखी लगे. बहुत ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ती हैं और पत्तियां पीली पड़ जाती हैं. इसलिए हमेशा कमरे के तापमान वाला पानी इस्तेमाल करें. बहुत ठंडा पानी डालने से पौधे को शॉक लगता है.

सर्दियों में नमी कम हो जाती है पत्तियों को हल्का स्प्रे करें
हीटर, कूलर बंद होना और ठंडी हवा इन सब वजहों से घर के अंदर की नमी कम हो जाती है. 3-4 दिन में एक बार पत्तियों पर हल्का स्प्रे कर सकते हैं. चाहें तो गमले के नीचे कंकड़ वाली ट्रे रखें. इससे आसपास की हवा थोड़ी नम रहती है.

सर्दियों में खाद भी कम दें

ठंड में मनी प्लांट की ग्रोथ नैचुरली धीमी हो जाती है, इसलिए बहुत ज्यादा फर्टिलाइजर देना ठीक नहीं. आप घर की बनी हुई खाद अपने मनी प्लांट में दे सकते हैं.

चावल का स्टार्च: चावल धोने या उबालने के बाद जो सफेद पानी बचता है, उसे ठंडा करके पौधे में डालें. इसमें कार्बोहाइड्रेट और माइक्रोन्यूट्रिएंट होते हैं, जो धीरे-धीरे पौधे को ताकत देते हैं.

छाछ/मट्ठा: 1 गिलास छाछ को 5 गिलास पानी में मिलाकर महीने में एक बार मनी प्लांट में डालें. यह प्राकृतिक प्रोबायोटिक की तरह काम करता है और मिट्टी के बैक्टीरिया एक्टिव करता है.

केले के छिलकों का पानी: केले के छिलकों को एक दिन पानी में भिगोकर रख दें. अगली सुबह इसे छानकर पौधे में डालें. इससे पत्तियां ज्यादा चमकदार और गहरी हरी बनती हैं.

चाय की पत्ती की खाद: इस्तेमाल की हुई चायपत्ती को धोकर धूप में सुखाएं. इसे मिट्टी में हल्का-सा मिलाएं. इससे मिट्टी में कार्बन और माइक्रो एलिमेंट बढ़ते हैं. सबसे जरूरी बात सर्दियों में खाद महीने में सिर्फ 1 बार ही डालें.

 

Read more!

RECOMMENDED