scorecardresearch

Tulsi Plant Care: सर्दियों में पीली पड़ रही है तुलसी? बस ये पानी डाल दें, हरी-भरी हो उठेगी

How to take care of tulsi plant in winters: अगर आपके आंगन में लगी तुलसी भी सर्दियां आने के साथ पीली पड़ने लगी है तो यहां एक ऐसा उपाय हम बताने जा रहे हैं जिसे एक बार करने से आपका पौधा फिर से हरा-भरा हो जाएगा.

Tulsi Care Tips In Winters Tulsi Care Tips In Winters
हाइलाइट्स
  • तुलसी की केयर कैसे करें

  • हल्दी वाला पानी तुलसी में कैसे डालें

सर्दियों की शुरुआत होते ही घरों में लगा तुलसी का पौधा पीला पड़ने लगता है. पत्तियां सूखने लगती हैं और पूरा पौधा मुरझाने लगता है. ज्यादातर लोग इसे मौसम की मार समझकर छोड़ देते हैं, और सीजन बदलने के बाद दूसरा पौधा खरीदने का सोचते हैं लेकिन सच ये है कि थोड़ी-सी सही देखभाल से आपके आंगन में लगी तुलसी सर्दियों में भी बिल्कुल हरी-भरी रह सकती है.

तुलसी सिर्फ एक पौधा नहीं, भारतीय घरों में इसका धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व है. चाहे कोल्ड हो या फिर गले में खराश हो रही हो...एक तुलसी कई तरह से इलाज में काम आती है. लेकिन तापमान गिरने, धूप कम मिलने से तुलसी सूखने लगती है. अगर कुछ आसान टिप्स अपना लिए जाएं तो पौधा न सिर्फ बच जाता है बल्कि फिर से घना और चमकदार हरा हो जाता है.

1. तुलसी को ठंडी हवा से बचाएं
सर्दियों में सबसे ज्यादा नुकसान ठंडी हवा और पाला पहुंचाता है. अगर आपकी तुलसी खुली छत या ऐसे जगह रखी है जहां तेज ठंडी हवा लगती है, तो पत्तियां जल्दी पीली पड़ने लगती हैं.

क्या करें?

  • पौधे को ऐसी जगह रखें जहां सुबह की हल्की धूप मिले लेकिन तेज ठंड न लगे.

  • रात में पौधे को अंदर, बरामदे या बालकनी के अंदर ले आएं.

  • जहां तापमान 12–15°C से नीचे हो, वहां तुलसी को कवर करना पड़ सकता है. पतले कॉटन या जूट से ढक सकते हैं.

2. गलत तरीके से पानी देना भी बड़ी वजह
सर्दियों में तुलसी को वैसे पानी की जरूरत नहीं होती जैसे गर्मियों में होती है. ठंड में ज्यादा पानी देने से मिट्टी गीली रहती है जिससे रूट रॉट शुरू हो जाती है और पत्ते पीले पड़ जाते हैं.

क्या करें?

  • सिर्फ तब पानी दें जब मिट्टी ऊपर से 1-2 इंच तक सूखी लगे.

  • सुबह पानी देना सबसे बेहतर होता है.

  • पौधे के तने पर सीधे पानी न डालें-मिट्टी में किनारों से दें.

3. धूप में 5 घंटे तक रखें पौधा
तुलसी को कम से कम 4-5 घंटे धूप चाहिए होती है. सर्दियों में धूप का समय कम हो जाता है, ऐसे में पौधा कमजोर हो जाता है.

क्या करें?

  • हर दिन धूप वाले कोने में शिफ्ट करें.

  • अगर धूप बहुत हल्की भी है, तब भी तुलसी को बाहर रखें.

  • हल्की धूप भी काम करती है.

4. हल्दी का पानी है सबसे ज्यादा असरदार
सर्दियों में मिट्टी में फंगस तेजी से विकसित होता है, जिससे जड़ें कमजोर पड़ती हैं और पत्तियां पीली हो जाती हैं. इसलिए तुलसी में हल्दी वाला पानी डालें. इसे बनाने के लिए 1 लीटर पानी में ½ चम्मच हल्दी मिलाएं. इसे हफ्ते में एक बार तुलसी की मिट्टी में डालें. इससे फंगस खत्म होता है, जड़ें मजबूत होती हैं और पौधा तेजी से हरा-भरा होने लगता है.

5. सूखी या पीली पत्तियों को तुरंत हटाएं
पीली और मरी हुई पत्तियां पौधे की एनर्जी खींचती रहती हैं. इन्हें तुरंत हटाना चाहिए ताकि पौधा नई पत्तियां बनाने पर फोकस कर सके. वीक में 2 बार पौधे की सफाई करें. सिर्फ पत्तियां ही नहीं, सूखी टहनियां भी छांट दें.

6. मिट्टी की गुड़ाई करते रहें
सर्दियों में मिट्टी कड़ी हो जाती है, जिससे जड़ों तक हवा नहीं पहुंच पाती. महीने में 2 बार लकड़ी की स्टिक से मिट्टी को हल्का-सा उल्टा दें. ऐसा करते समय जड़ों को नुकसान न पहुंचे, इसका ध्यान रखें.

7. गोबर खाद या होममेड कम्पोस्ट
सर्दियों में पोषण की कमी भी तुलसी को पीला बनाती है. महीने में एक बार थोड़ा-सा कम्पोस्ट या गोबर खाद डालें. यूरिया या केमिकल फर्टिलाइजर न डालें. तुलसी को नुकसान हो सकता है.

8. गर्म पानी न दें, गुनगुना भी नहीं
कई लोग गलती से सोचते हैं कि सर्दियों में पौधे को गुनगुना पानी देना चाहिए. ऐसा बिल्कुल न करें. तुलसी में हमेशा साफ पानी डालना चाहिए.