Stray Dogs Case: इस देश में कुत्ता खरीदने पर लगता है भारी टैक्स... पुलिस करती है कुत्तो की देखभाल... जानें कैसे रखा जाता है ध्यान?

इस देश में लावारिस कुत्तो के लिए हमेशा तत्पर रहती है पुलिस. चिप लगाकर रखा जाता है उनका ध्यान. मिलती है खाने-पीने से लेकर मेडिकल सुविधा.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

भारत में जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के लावारिस कुत्तो को पकड़ने का आर्डर जारी किया है. वहीं, इस आदेश के खिलाफ कई लोगों में गुस्सा भी है. खासकर डॉग लवर्स के बीच. लेकिन यह बात भी सच है कि आम लोगों को लावारिस कुत्तो के द्वारा काटे जाने की खबरे की झूठी नहीं है. और इस काटने के कारण कई लोग रेबीज़ के शिकार हो चुके है. कुत्तो के द्वारा लोगों को काटने के बढ़ते मामले के कारण ही सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा आदेश जारी किया है.

...लावारिस कुत्तो के लिए खास पुलिस
हालांकि ऐसा नहीं है कि हर देश में ऐसा होता है. विश्व का एक देश ऐसा भी है जहां लावारिस कुत्तो के लिए विशेष तौर पर पुलिस को रखा गया है. जो उनकी सुरक्षा, सेहत जैसी चीज़ों का ध्यान रखती है. यह पुलिस लावारिस कुत्तो को पकड़ती है, उन्हें वैक्कसीन लगाती है साथ ही उन्हें शेल्टर होम में रखवाती है.

कुत्ता खरीदने पर देना पड़ता है टैक्स
नीदरलैंड वह देश है, जहां कुत्तो के लिए पुलिस को रखा गया है. साथ ही इस देश में एक यह कानून भी है कि अगर आप शेल्टर होम से कुत्ता अडॉप्ट करने की जगह खरीदते हैं, तो आपको भारी टैक्स चुकाना पकड़ा है. इसलिए यहां लोग शेल्टर होम से लावारिस कुत्तो को लेना ज्यादा पसंद करते हैं.

लगाई जाती है चिप
जैसे ही यहां कोई कुत्ता पैदा होता है तो उसमें माइक्रोचिप लगा दी जाती है. जिससे उसकी जानकारी एक डेटाबेस में रखा जाता है. साथ ही कभी गायब होने की स्थिति में कुत्ते को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है. साथ ही डेटाबेस की मदद यह पता लगाने में मदद करती है कि कुत्तो को कितने वैक्कसीन लग चुके हैं, कहीं वह किसी बीमारी का शिकार तो नहीं रहा है.

24 घंटे खुला है अस्पताल
नीदरलैंड की सरकार इस बात को सुनिश्चित करती है कि लावारिस कुत्तो के लिए क्लीनिक हमेशा खुला रहे. यहां लावारिस कुत्तो को हर समय मेडिकल सेवा उपलब्ध रहती है.

Read more!

RECOMMENDED