Gujarat: जैन समुदाय की एकता की मिसाल, JITO की मदद से लग्जरी गाड़ियों की बल्क डील से बचाए 21 करोड़

जैन समुदाय के लोगों ने जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (JITO) से अपनी एकता की शक्ति का परिचय देते हुए बल्क डील की, जिसमें जैन समुदाय के लोगों को करोड़ों का फायदा पहुंचा.

AI Generated Image
अतुल तिवारी
  • गुजरात,
  • 19 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

आम तौर पर बाज़ार में आप किसी चीज के लिए अगर बल्क डील करते है तो खरीददारी पर मोटी रकम की बचत हो जाती है. ऐसा ही कुछ पिछले कुछ महीनों में जैन समुदाय द्वारा किया गया है. जैन समुदाय के लोगों ने जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (JITO) से अपनी एकता की शक्ति का परिचय देते हुए बल्क डील की, जिसमें जैन समुदाय के लोगों को करोड़ों का फायदा पहुंचा.

2007 में हुई JITO की शुरुआत
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन 2007 में शुरू किया गया. ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य सिंगल पॉइंट परचेज और सेल्स कर सके इस उद्देश्य से तीन साल पहले J पॉइंट प्लेटफॉर्म की शुरुआत हुई. जिसके माध्यम से ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों ने पिछले चंद महीनों में 190 लग्जरी कार ख़रीदी हैं. इन कारों की ख़रीद में 1.49 करोड़ का खर्च हुआ लेकिन बल्क डील की वजह से सदस्यों को अब तक कुल मिलाकर 21.50 करोड़ की भारी बचत हुई.

क्या है J पॉइंट प्लेटफॉर्म?
JITO के J पॉइंट प्लेटफॉर्म का उद्देश्य, सदस्य अपनी प्रोडक्ट या व्यापार की जानकारी साझा कर सके या कुछ खरीदना हो या जरूरत के हिसाब से इंक्वायरी कर सकें. J पॉइंट प्लेटफॉर्म के माध्यम से बाजार में सदस्यों के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट के लिए बल्क डील करने की शुरुआत की गई. J पॉइंट के चेयरमैन नितिन जैन कहते है, हमने अपने सदस्यों के लिए पहले बीएमडब्लू, मर्सिडीज और अब ऑडी कार के लिए बल्क डील की. हमारी डील में 50 लाख से 1.50 करोड़ तक की लग्जरी कार शामिल थी. 

पिछले चंद महीनों में बल्क डील के तहत JITO के सदस्यों ने 190 जितनी बीएमडब्लू, मर्सिडीज, ऑडी कार की ख़रीदी की है. जिसके लिए सदस्यों ने क़रीब 150 करोड़ चुकाए लेकिन हमारे सदस्यों को 21.50 करोड़ रुपये की बचत करवाने में हम सफल रहें है. अभी हमारे सदस्यों के लिए ऑडी कार के लिए डील जारी है. हमारे समुदाय की एकता का लाभ हमे हमारी बल्क डील में मिल जाता है, जो की सबके सामने है.

कार के साथ फोन की बल्क डील भी
J पॉइंट के कनवेनर अमित शाह ने कहा, JITO के सदस्य J पॉइंट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते है. यहां उनके लिए हम बल्क डील करते है. हमारे पास हजारों सदस्य है तो कंपनी हमारे लिए अच्छा डिस्काउंट कर देती है, जिसका लाभ सदस्यों को होता है. ऐसे ही हमने बीएमडब्लू, मर्सिडीज, ऑडी जैसी लग्जरी कार के अलावा आईफ़ोन के साथ भी सदस्यों के लिए डील की थी. 

सैमसंग टेबलेट, इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए, इंडिगो एयरलाइंस के साथ JITO के J पॉइंट प्लेटफॉर्म की बल्क डील जारी है. हमारी डील का फ़ायदा लेने के लिए JITO का सदस्य होना जरूरी है. बीते चंद महीनों में जो 190 लग्जरी कार सदस्यों द्वारा ख़रीदी गई है उनके से 30 जितनी कार अहमदाबाद के सदस्यों ने ख़रीदी है. पूरे देश में हमारे मौजूदा सदस्यों ने बल्क डील के तहत सबसे अधिक 130 जितनी बीएमडब्लू और करीब 35 मर्सिडीज कार ख़रीदी है. ऑडी कार की डील अभी जारी है.

बचत के लिए देनी पड़ती है फीस भी
प्रक्षाल शाह जो की J पॉइंट के को-कनवेनर हैं, उन्होंने बताया की JITO के साथ जैन समुदाय के गुजरात से 5,000 और देशभर से करीब 30,000 से अधिक सदस्य जुड़े हुए है. हमारी कोशिश है की, हमारे सदस्य एक ही प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रोडक्ट का व्यापार कर सके और जरूरत के हिसाब से इंक्वायरी कर सके. इसके लिए हम कम्युनिटी बाइंग करते है. 15 से अधिक प्रोडक्ट की बल्क डील के लिए हमारी बातचीत जारी है. JITO का सदस्य बनने के लिए 2 लाख से 15 लाख तक की लाइफटाइम फीस है. जिसके बाद हमारे सदस्य हमारी बल्क डील का लाभ ले सकते है.

 

Read more!

RECOMMENDED