सांप काटने से कराहती रही बहू, हंसता रहा ससुराल...दहेज न देने की ऐसी सजा सुन आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे

पीड़िता की बहन रिजवाना ने बताया कि उसकी बहन रेशमा का निकाह 19 मार्च 2021 को कर्नलगंज निवासी शहनवाज से हुआ था. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगा.

Married woman locked in room and bitten by snake
gnttv.com
  • कानपुर,
  • 22 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

कानपुर के कर्नलगंज इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष ने विवाहिता को कमरे में बंद कर उसमें सांप छोड़ दिया. सांप के डसने से महिला की हालत बिगड़ गई, लेकिन परिवार के लोग उसे अस्पताल ले जाने की बजाय तमाशा देखते रहे. गनीमत रही कि पीड़िता की बहन समय पर पहुंची और उसे बचा लिया.

शादी के बाद से लगातार दहेज का दबाव
पीड़िता की बहन रिजवाना ने बताया कि उसकी बहन रेशमा का निकाह 19 मार्च 2021 को कर्नलगंज निवासी शहनवाज से हुआ था. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगा. मायके वालों ने कुछ समय पहले डेढ़ लाख रुपये भी दिए थे, लेकिन इसके बावजूद पति और ससुराल वाले 5 लाख रुपये अतिरिक्त की मांग कर रहे थे.

साजिश के तहत छोड़ा गया सांप
रिजवाना के अनुसार, 18 सितंबर को रेशमा को एक पुराने कमरे में बंद कर दिया गया और नाली से सांप अंदर छोड़ दिया गया. देर रात सांप ने रेशमा को पैर में काट लिया. वह दर्द से तड़पती रही, लेकिन घरवालों ने दरवाजा खोलने की बजाय बाहर खड़े होकर हंसना शुरू कर दिया. इस दौरान रेशमा ने किसी तरह अपने मोबाइल से बहन को फोन कर मदद मांगी.

बहन ने बचाई जान, अस्पताल में भर्ती
सूचना मिलते ही रिजवाना मौके पर पहुंची और बहन को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों के अनुसार, रेशमा की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है.

FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
रिजवाना की शिकायत पर पुलिस ने पति शहनवाज, उसके माता-पिता, जेठ और ननद समेत सात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास और दहेज प्रताड़ना की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

-----सिमर चावला की रिपोर्ट

Read more!

RECOMMENDED