यूपी के कौशाम्बी जिले में सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर जहर खाकर आत्महत्या करने की पोस्ट करने वाले युवक के घर तत्काल पुलिस पहुँच गई और उस युवक की जान बचाई ली. युवक के परिजनों ने मेटा और कौशाम्बी पुलिस को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है.
इंस्टाग्राम पर की मरने की पोस्ट-
मामला संदीपन घाट थाना क्षेत्र का बीती रात का है, जहां के एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या करने सम्बन्धी पोस्ट इंस्टाग्राम पर अपलोड किया. जिसमें युवक ने लिखा कि मैं आज मरने जा रहा हूं, जहर खाकर मरने की वजह झूठी मोहब्बत थी. जिंदगी से खेली, फिर अपने आशिक के साथ खुशियां मेरी दुआ है कि ऐसे ही खुश रहे अब.
एक्शन में पुलिस-
पोस्ट होते ही मेटा को अलर्ट जारी हुआ. जिसके संबंध में तत्काल यूपी पुलिस को अलर्ट भेजा गया. अलर्ट प्राप्त होने के बाद पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग), लखनऊ द्वारा उक्त युवक द्वारा अपलोड की गयी पोस्ट, उसका मो० नंबर व उसकी लोकेशन सोशल मीडिया सेल जनपद कौशाम्बी को उपलब्ध करायी गयी.
युवक के घर पहुंची पुलिस-
कौशाम्बी मीडिया सेल ने तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुये थाना प्रभारी पिपरी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया. प्राप्त सूचना पर थाना पिपरी पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए इंस्टाग्राम पर आत्महत्या करने के सम्बन्ध में, इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाले युवक के घर पहुंच गई और मामले की जानकारी ली.
प्रेम प्रसंग के चलते खुदकुशी की कोशिश-
पुलिस के पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि मेरे द्वारा प्रेम प्रसंग के चलते इस तरह का पोस्ट किया गया था. युवक को उसके परिजनों को सुपुर्द करते हुए हिदायत दी गयी. युवक द्वारा दोबारा ऐसी हरकत न करने के सम्बन्ध में लिखित व मौखिक बयान दिया गया. परिजनों ने जनपद कौशाम्बी पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही आभार जताया है.
(अखिलेश कुमार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: