गजब की चोरी! कुलपति आवास से 50 साल पुराना चंदन का पेड़ उड़ा ले गए चोर

Sandal Tree Stolen: कुछ दिन पहले पता चला कि आवास परिसर में लगे पुराने चंदन के पेड़ को काटकर चोर ले गए. इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.

Rare sandalwood tree stolen from KGMU VC residence
gnttv.com
  • लखनऊ,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST
  • 50 साल पुराना चंदन का पेड़ चोरी
  • सिक्योरिटी होते हुए चोरी हुई

अब तक आपने पैसे, कपड़े, सामान और गोल्ड की चोरी की बात सुनी होगी लेकिन लखनऊ के केजीएमयू परिसर में चंदन के पेड़ की चोरी हो गई है. जीहां सुनने में ये खबर आपको हैरानी भरी लग सकती है लेकिन सच है.

50 साल पुराना चंदन का पेड़ चोरी

कुलपति आवास में चंदन का पेड़ काटकर चोरी किया गया है. ये पेड़ लगभग 50 साल पुराना था. यह पेड़ लाखों रुपये का बताया जा रहा है. खास बात यह है कि यह आवास परिसर के अंदर था और वहां सुरक्षा गार्ड भी तैनात हैं, इसके बावजूद चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.

सिक्योरिटी होते हुए चोरी हुई

इस मामले में KGMU के चीफ प्रॉक्टर क्षितिज श्रीवास्तव की तरफ से चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिया है. केजीएमयू की कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद अपने निराला नगर स्थित निजी आवास में रहती हैं जिसके चलते केजीएमयू कैंपस में कुलपति आवास खाली रहता है, लेकिन सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी तैनात रहती है.

मामले की जांच जारी

सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी रहने के बावजूद कैसे कुलपति आवास में लगा चंदन का पेड़ काटकर चोरी किया गया यह पूरी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. CCTV फुटेज जुटाकर पुलिस को सौंपा गया है. चूंकि चंदन का पेड़ संरक्षित श्रेणी में आता है, इसलिए इस मामले में वन अधिनियम के तहत भी जांच हो रही है. वन विभाग को भी सूचित किया गया है. बताया गया है कि इस प्रकार की लकड़ी की बिक्री गैरकानूनी है और इसकी कीमत सरकार द्वारा तय की जाती है.

Read more!

RECOMMENDED