आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और समय की कमी के चलते सबकुछ घर पर डिलीवरी कराने की डिमांड बढ़ती जा रही है. घर बैठे सबकुछ ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है. लेकिन आज भी ज्यादातर राज्यों में शराब की ऑनलाइन डिलीवरी नहीं होती है. केरल में शराब पीने वालों के लिए गुड न्यूज है. जल्द ही केरल में इसकी इजाजत मिल सकती है. केरल स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन ने सरकार को ऑनलाइन शराब बिक्री के लिए एक विस्तृत सिफारिश सौंपी है.
ऑनलाइन बिक्री की सिफारिश-
हिंदी डॉट न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक केरल स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन (BEVCO) ने शराब की ऑनलाइन बिक्री की सिफारिश की है. बीईवीसीओ ने सरकार को इसको लेकर एक विस्तृत सिफारिश सौंपी है. BEVCO की एमडी हर्षिता अट्टालुरी ने बताया कि इसका मकसद राज्य के राजस्व में बढ़ोतरी करना है.
23 साल के लोग कर सकेंगे ऑनलाइन ऑर्डर-
बेवको ने 3 साल पहले भी सरकार से ऑनलाइन बिक्री की इजाजत मांगी थी. लेकिन उस समय सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी थी. एक बार फिर सरकार को सिफारिश की गई है. सिफारिश के मुताबिक 23 साल से अधिक उम्र के लोग ऑनलाइन शराब ऑर्डर कर सकेंगे. इसके लिए उम्र का प्रमाण पत्र देना होगा.
शर्तों के साथ हो शराब की बिक्री-
बेवको ने शराब की ऑनलाइन बिक्री के लिए कुछ शर्तों का भी जिक्र किया है, ताकि सुरक्षा और जिम्मेदारी तय की जा सके. बेवको का प्रस्ताव है कि कम अल्कोहल की शराब सभी के लिए उपलब्ध हो. बेवको ने विदेशी बीयर की बिक्री की भी इजाजत मांगी है.
रिटर्न स्कीम होगी लागू-
केरल में 800 रुपए से ज्यादा की कीमत वाली शराब सिर्फ कांच की बोतल में बेची जाएगी. इसके साथ ही बोतल पर QR कोड़ लगाया जाएगा, ताकि रिटर्न प्रोसेस आसान हो. उम्मीद है कि इससे प्लास्टिक कचरे में कमी आएगी. अब बेवको आउटलेट से शराब खरीदते समय प्लास्टिक या कांच की बोतल पर 20 रुपए एक्स्ट्रा चार्ज देने होंगे. इसके साथ ही जब बोतल वापस दुकानदार को लौटाएंगे तो 20 रुपए वापस कर दिये जाएंगे. यह योजना थिरुवनंतपुरम और कन्नूर में सिंतबर से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: