देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया के पॉश एरिया न्यू कॉलोनी से एक सफेद बिल्ली के गायब होने की चर्चा खूब की जा रही है. घरवालों का बिल्ली के प्रति प्रेम इस कदर है कि उन्होंने ऑनलाइन FIR तो दर्ज कराया ही है साथ ही शहर के चौराहे पर बिल्ली की तस्वीर वाला पोस्टर लगा दिया. इतना ही नहीं घरवालों ने ऐलान किया है कि जो भी इस बिल्ली का पता बताएगा या उसे ढूंढ कर लाएगा उसे दस हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.
बिल्ली की मालकिन एमन ने बताया कि लोग भले ही हंसे, लेकिन पेट लवर ही उनकी कंडीशन को समझ सकते है की उन पर क्या बीत रही है. उन्होंने बिल्ली को एडॉप्ट कर साढ़े तीन साल पहले देवरिया अपने घर लाया था. यह (मिक्स्ड ब्रीड)परसियन और इंडियन सफेद कलर की बिल्ली है. 21 दिसम्बर से गायब है तब से वे काफी परेशान है.
बिल्ली ढूंढने वाले को 10 हजार का इनाम
देवरिया जनपद अंतर्गत शहर स्थित न्यू कालोनी निवासी यूसुफ चिश्ती का परिवार गुरुद्वारा चौराहे पर अपने मकान में रहता है. इनकी पत्नी एक बेटा और एक बेटी है. इनके घर पर दो बिल्लियां है, एक साढ़े पांच साल की दूसरी साढ़े तीन साल की. सफेद बिल्ली जिसका नाम 'हूर' है. जो कि 21 दिसम्बर को घर के आंगन से गायब हो गई. परिवार ने बिल्ली को काफी खोजबीन की, लेकिन बिल्ली नहीं मिली. 29 दिसम्बर को इसकी ऑनलाइन FIR कराकर इसकी कॉपी सदर कोतवाली पुलिस को यूसुफ चिश्ती ने दी है. साथ ही चौराहे पर बिल्ली का पोस्टर और पता बताने वाले को दस हजार रुपये इनाम देने की बात लिखी गयी है.
यूसुफ की बेटी एमन ने कहा कि, बिल्ली की काफी खोजबीन की जा रही है. कुछ लोग बिल्ली के बारे बता रहे है लेकिन बाद में पता चल रहा है कि दूसरी बिल्ली है. हमने सफाई कर्मियों को भी इसकी सूचना दी है. एमन ने बताया कि बिल्ली ढूंढकर लाने या पता बताने वाले को दस हजार रुपये देगीं. ऑनलाइन एफ आई आर के बाद सदर कोतवाली पुलिस चोरी हुई पालतू बिल्ली की तलाश करेगी.
(रिपोर्टर:राम प्रताप सिंह)
ये भी पढ़ें: