पुणे के पिंपरी-चिंचवाड़ में एक अनोखा पार्क है. जिसमें सबकुछ कबाड़ से बना है. इतना ही नहीं, ये पार्क इसलिए भी खास है, क्योंकि इस पार्क में दुनिया की सबसे फेमस आकृतियां मौजूद हैं. इस पार्क में ऐतिहासिक आकृतियां कबाड़ से बनी है. दुनिया के 7 अजूबे ताजमहल, एफिल टॉवर से लेकर बुर्ज खलीफा तक इस पार्क में बना है. इस पार्क को बनान में 11 करोड़ खर्च हुए हैं.
कबाड़ से बना अनोखा पार्क-
प्यार का प्रतीक है ताजमहल, बुर्ज खलीफा को सबसे ऊंचे टॉवर के तौर पर जाना जाता है... इन सबका जिक्र कहने का मतलब ये है कि पुणे में एक ऐसा पार्क है. जिसमें ताजमहल, एफिल टॉवर, स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी, लंदन का बिग बेन है. ये खास पार्क पिंपरी-चिंचवड़ में है. ये पार्क पूरी तरह से कबाड़ से बना है. नगर निगम ने इस पार्क को हरी झंडी दे दी है और कुछ ही महीनों में ये पार्क बनकर तैयार होने की राह पर है.
पार्क में कबाड़ से बने अजूबे-
इस जगह पर पहले एक सामान्य उद्यान बनाया जा रहा था. इसका निर्माण तो हो गया, लेकिन पूर्व पार्षद नाना काटे ने महानगर पालिका को बताया कि वे कुछ अलग बनाएंगे, जिसके बाद कबाड़ से यह अनूठा पार्क बनाया जा रहा है. यह पार्क पिंपले सौदागर में बनाया जा रहा है, जहां आईटी इंजीनियर और उच्च शिक्षित परिवार रहते हैं. नागरिक इस क्षेत्र में हो रहे विकास को देखकर आश्चर्यचकित हैं. अब, उन्होंने खुशी जताई है कि दुनिया के अजूबे कबाड़ सामग्री से बनाए जा रहे हैं.
कुछ महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा पार्क-
यह पार्क कुछ महीनों में बनकर तैयार होने की संभावना है. यह काम भी युद्धस्तर पर चल रहा है. इन ऐतिहासिक आकृतियों को देखने के बाद ऐसा लगता है कि ये वास्तव में कचरे और कबाड़ सामग्री से नहीं बनी हैं. यह बहुत ही आकर्षक और सुंदर बनाई जा रही हैं. ताजमहल, एफिल टॉवर, बुर्ज खलीफा, टावर ऑफ पीस, सिडनी ओपेरा हाउस, रोमन कोलोसियम, लंदन में बिग बेन, स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी आदि सहित कई ऐतिहासिक संरचनाएं बनाई जा रही हैं. जल्द ही यह पार्क बनकर तैयार हो जाएगा और नागरिकों के लिए खुल जाएगा.
(श्रीकृष्ण पांचाल की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: