
बारिश के मौसम में कई जहरीले सांप अपने बिल से बाहर निकलने लगते है. कई सांप ऐसे होते हैं, जो यदि आपको काट लें तो ज्यादा असर नहीं होता लेकिन कुछ ऐसे जहरीले सांप भी हैं जो यदि व्यक्ति के मुंह के आगे फुफकार भी दें तो लोगों की मौत तुरंत हो जाती है.
भारत में सांपों के काटने से होने वाली मौत की संख्या काफी है, जो चींता जनक है. खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में जहरीले सांपों के काटने से अधिक लोगों की मौतें होती हैं. सांप के काटने के बाद अधिकांश ग्रामीण लोग पीड़ित व्यक्ति को डॉक्टर के पास ले जाने की जगह झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं. ऐसे में कई बार व्यक्ति की जान तक चली जाती है. यदि आपको कभी सांप काट ले तो तुरंत कौन से उपाय करने चाहिए ताकि सांप के जहर का असर आपके ऊपर न हो और आपकी जान बच जाए. यहां जानिए.
कैसे जानें कोबरा ने या करैत सांप ने काटा है
कोबरा सांप आमतौर पर दिन में ही किसी को काटता है. कोबरा के दंश वाले स्थान पर सूजन आ जाता है. इसके साथ ही काटे गए स्थान पर असहनीय दर्द होता है. उधर, करैत सांप अक्सर रात में काटता है. करैत के काटने वाले स्थान पर सूजन नहीं होता. ऐसे लोग मच्छर और किस कीड़े के काटने की बात मानकर बेपरवाह हो जाते हैं और जब तक सांप के काटने का ऐहसास होता है, तब तक मरीज की हालत काफी बिगड़ जाती है.
सांप काट ले तो क्या करना चाहिए
1. सांप काट ले सबसे पहले घबराए नहीं क्योंकि कई बार ज्यादातर मौतें घबराहट के कारण होती है.
2. घबराहट में लोग इधर-उधर भागते हैं, जिसके कारण ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है और लोगों को हार्ट अटेक आ जाता है.
3. इतना ही नहीं इधर-उधर भागने से जहर तुरंत फैल सकता है इसलिए सांप काटने की कंडीशन में पीड़ित को शांति से लिटा दें और तुरंत उपचार की व्यवस्था करें.
4. सांप की पहचान करने की कोशिश करें ताकि डॉक्टर को सांप की जानकारी से इलाज करने और एंटी वैनम ट्रीटमेंट करने में मदद मिल सके.
5. सांप काटने के बाद व्यक्ति को तत्काल बैठ जाना चाहिए और सर्पदंश के स्थान को पोटेशियम परमेगनेट या लाल दवा के पानी अथवा साबुन से खूब धोना चाहिए.
6. सांप ने जिस जगह पर भी काटा है, जल्द से जल्द उस जगह के दो इंच ऊपर और दो इंच नीचे कस कर किसी रस्सी या कपड़े से बांध लें ताकि जहर खून के बहाव के साथ शरीर में न फैले.
7. इतना तेज भी नहीं बांधना चाहिए, जिससे खून का प्रवाह ही पूरी तरह बंद हो जाए.
भूलकर भी न करें ये काम
कई लोग पिक्चर में देख कर जहर को मुंह से चुसने की कोशिश करते हैं, जो आपकी हालत को और भी खराब कर सकती है. ऐसे में भूलकर भी सांप काटने वाली जगह पर मुंह से चुसने की कोशिश न करें और न ही उस जगह पर बर्फ लगाएं. ऐसा करने से जहर और तेजी से फैलता है. सबसे पहले सांप के काटने वाली जगह को कसकर बांधे और जितनी जल्दी हो डॉक्टर के पास जाएं.
(ये स्टोरी अमृता सिन्हा ने लिखी है. अमृता जीएनटी डिजिटल में बतौर इंटर्न काम करती हैं.)