Right Way To Remove Makeup: आज के समय में मेकअप हर लड़की की जिंदगी का एक छोटा-सा लेकिन बेहद अहम हिस्सा बन चुका है. स्कूल-कॉलेज जाना हो, ऑफिस, कोई फैमिली फंक्शन, शादी-पार्टी या फिर बस खुद को अच्छा महसूस कराने के लिए, मेकअप कॉन्फिडेंस बढ़ाने का काम करता है. लेकिन अक्सर देखा गया है कि जितना ध्यान हम मेकअप लगाने पर देते हैं, उतना ध्यान उसे हटाने पर नहीं देते.
कई लड़कियां मेकअप हटाने के लिए सिर्फ वेट वाइप्स का इस्तेमाल कर लेती हैं या फिर पानी से ही चेहरा धो लेती हैं. उस वक्त तो लगता है कि चेहरा साफ हो गया, लेकिन असल में मेकअप के कण स्किन के अंदर रह जाते हैं. यही कण आगे चलकर पिंपल्स, दाग-धब्बे, जलन और स्किन के बेजान होने की वजह बनते हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि मेकअप हटाने का सही और आसान तरीका.
सबसे पहले हाथों को साफ करें
स्टेप 1: मेकअप हटाने से पहले हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोना बहुत जरूरी है. अगर हाथ गंदे होंगे तो बैक्टीरिया चेहरे पर पहुंच सकते हैं, जिससे एक्ने और इरिटेशन की समस्या हो सकती है.
स्टेप 2: अपनी स्किन टाइप के हिसाब से मेकअप रिमूवर चुनें
हर किसी की स्किन अलग होती है, इसलिए मेकअप रिमूवर भी स्किन टाइप देखकर चुनना चाहिए.
स्टेप 3: आंखों और होंठों को दें खास केयर
आंखों के आसपास की स्किन बहुत नाजुक होती है. मस्कारा, आई लाइनर और काजल हटाने के लिए खास आई मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें. कॉटन पैड को आंखों पर कुछ सेकंड रखें और फिर हल्के हाथ से पोंछें. लिक्विड लिपस्टिक या लिप स्टेन हटाने के लिए ऑयल-बेस्ड रिमूवर लगाएं, कुछ सेकंड छोड़ें और फिर आराम से साफ करें. इससे होंठ नहीं फटते.
स्टेप 4: डबल क्लींजिंग करना न भूलें
मेकअप रिमूवर के बाद फेस वॉश से चेहरा साफ करना बहुत जरूरी है. इसे ही डबल क्लींजिंग कहते हैं. इससे स्किन पर बचा हुआ मेकअप, ऑयल और गंदगी पूरी तरह निकल जाती है. फेसवॉश के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें.
स्टेप 5: चेहरे को हल्के हाथ से सुखाएं
चेहरा धोने के बाद उसे तौलिए से रगड़ें नहीं. साफ और सॉफ्ट टॉवल से हल्के-हल्के थपथपा कर सुखाएं. माइक्रोफाइबर या सॉफ्ट कॉटन टॉवल सबसे अच्छा रहता है.
ये भी पढ़ें: