गांधीगिरी तरीके से सिखाया गया ट्रैफिक नियम का सबक, बिना हेलमेट वालों का फूलों से किया गया स्वागत

बिहार के समस्तीपुर में ठंड के मौसम में सड़क दुर्घटना रोकने ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है.

Samastipur traffic news
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 05 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST
  • समस्तीपुर में ट्रैफिक नियमों का पालन कराएंगे फूल से
  • मोहनपुर पुल पर अनोखा ट्रैफिक अभियान

बिहार के समस्तीपुर में ठंड के मौसम में सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने और लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इस बार अभियान की थीम है 'रोको, टोको, जागरूक करो'. इसके तहत परिवहन विभाग ने परंपरागत चालान की जगह एक अनोखा तरीका अपनाया है. गांधीगिरी के रास्ते पर चलते हुए बिना हेलमेट बाइक और स्कूटी चलाने वालों को चालान काटने के बजाय गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया जा रहा है. मस्तीपुर

चालान की जगह थमाए गए गुलाब
शहर के मोहनपुर पुल के पास चलाए गए इस विशेष अभियान में परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी हाथों में चालान मशीन की जगह गुलाब लिए नजर आए. जैसे ही बिना हेलमेट या ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले बाइक सवारों पर नजर पड़ी, उन्हें रोका गया. पहले उन्हें जीवन की अहमियत और सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में समझाया गया, फिर चालान की जगह गुलाब का फूल थमाकर नियमों का पालन करने की अपील की गई.

हेलमेट है जरूरी
अधिकारियों ने लोगों को बताया कि ठंड के मौसम में कोहरे और कम दृश्यता के कारण दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. ऐसे में हेलमेट पहनना और ट्रैफिक नियमों का पालन करना और भी जरूरी हो जाता है. दुर्घटना की स्थिति में सिर पर गंभीर चोट लगने और जान जाने का जोखिम बढ़ जाता है.

अभियान के दौरान कई तरह के मामले सामने आए. कहीं कोई सरपंच बिना हेलमेट नजर आया तो कहीं कोई अपनी नानी को बाइक पर बैठाकर चल रहा था, तो कहीं ट्रिपल सवारी करते लोग पकड़े गए. सभी को नियमों की जानकारी दी गई और सख्त चेतावनी भी दी गई कि अगली बार नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें

Read more!

RECOMMENDED