मिलिए दुनिया की सबसे 'जलनखोर वाइफ' से,रोज करवाती है पति का लाई डिटेक्टर टेस्ट, TV पर भी किसी महिला का देखना मंजूर नहीं

ब्रिटेन की रहने वाली डेब्बी वुड को दुनिया की सबसे जलनखोर महिला कहा जा रहा है. वजह है उनका अजीबोगरीब शक वो अपने पति से हर बार बाहर से घर लौटने पर लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाती हैं.

World Most Jealous Wife/AI
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 30 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • टीवी पर किसी दूसरी लड़की को देखने भी नहीं देती.
  • ये है दुनिया की सबसे जेलेस वाइफ

क्या आपकी पत्नी भी बिना बात के शक करती है?, फोन के मैसेज चेक करती हैं?, कपड़ों से आती किसी परफ्यूम की खुशबू पर सवाल उठाती हैं? अगर हां, तो घबराइए मत! वो अभी भी बहुत अच्छी हैं क्योंकि ब्रिटेन की डेब्बी वुड से ज्यादा जैलेस वाइफ शायद ही कोई हो.

ब्रिटेन की डेब्बी वुड को दुनिया की सबसे जलनखोर बीवी कहा जाता है. साल 2013 में जब वह अपने पति स्टीव के साथ मशहूर टीवी शो This Morning में आईं, तो सब चौंक गए. वजह थी उनके अजीब रूल्स जो उन्होंने अपने पति पर लगाए थे.

दरअसल, स्टीव ने एक बार मजाक में कहा था कि अगर डेब्बी को शक है, तो वह वफादारी साबित करने के लिए lie detector टेस्ट देने को तैयार हैं. लेकिन डेब्बी ने इसे मजाक नहीं माना, और तुरंत एक किट खरीद ली. इसके बाद जब भी स्टीव घर आते हैं, उन्हें टेस्ट देना पड़ता है.

TV पर भी किसी महिला को देखने नहीं देती
डेब्बी को अपने पति पर इतना शक था कि उन्होंने टीवी पर महिलाओं को देखना तक बैन कर दिया था. एक बार स्टीव टीवी देख रहे थे और एक महिलाओं की रेजर का ऐड आया. बस, डेब्बी को लगा कि स्टीव उस मॉडल को घूर रहे हैं और फिर उन्होंने सारे ऐसे शो बैन कर दिए जिनमें महिलाएं नजर आती थीं.

डेब्बी ने कहा, "एक रात टीवी पर एक ऐड आया और मुझे पैनिक अटैक जैसा आने लगा. मुझे लगने लगा कि स्टीव उस मॉडल को देख रहे हैं. फिर मैंने फैसला किया कि वो कोई भी ऐसा शो नहीं देखेंगे जिसमें महिलाएं हों."

फोन रिकॉर्ड और बैंक स्टेटमेंट भी चेक करती है
सिर्फ टीवी ही नहीं, डेब्बी ने पति की हर एक्टिविटी पर नजर रखनी शुरू कर दी थी. वह उनके फोन रिकॉर्ड, बैंक स्टेटमेंट और सोशल मीडिया तक चेक करती थीं. डेब्बी का कहना था, "जब आपके पास एक अच्छा मर्द होता है, तो आप उसे जाने नहीं देते."

उन्होंने ये भी बताया कि शुरुआत में जब दोनों लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे, तब उन्हें डर था कि स्टीव किसी और की तरफ न चले जाएं. इसी डर ने उनकी जलन को और बढ़ा दिया.

सालभर बाद रिश्ते में आई सुधार की खबर
इस अजीबोगरीब कहानी का अंत थोड़ा सुकून देने वाला रहा. एक साल बाद दोनों फिर This Morning शो में पहुंचे और बताया कि अब उनके रिश्ते में सुधार है.

धोखे ने डेब्बी को ऐसा बना दिया
स्टीव ने कहा, "अब लाय डिटेक्टर टेस्ट कभी-कभी ही होते हैं. जब डेब्बी शांत होती हैं, तब हमारा रिश्ता बेहद खूबसूरत होता है. हम एक-दूसरे को खूब हंसाते हैं और जिंदगी में अब थोड़ा संतुलन आ गया है." डेब्बी ने यह भी माना कि उनके पुराने रिश्ते में मिले धोखे ने उन्हें ऐसा बना दिया था. लेकिन अब वह खुद पर काम कर रही हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED