हॉलीवुड और अरब की दुनिया का शायद ही कोई ऐसा फ्यूज़न देखने को मिला हो जैसा कि हाल ही में हुआ. मशहूर मोरक्कन-अमेरिकन रैपर फ्रेंच मोंटाना (French Montana) और दुबई की राजकुमारी शेखा महरा (Sheikha Mahra) की सगाई की खबर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये खास पल पेरिस फैशन वीक (Paris Fashion Week) के दौरान हुआ, जहां दोनों ने अपनी रिश्ते को आधिकारिक रूप से सील किया.
बहुत ड्रामेटिक तरीके से हुआ था तलाक
दिलचस्प बात ये है कि शेखा महरा ने हाल ही में अपने पहले पति, शेख माना से बेहद ड्रामेटिक तरीके से तलाक लिया था. जुलाई 2024 में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने पति पर बेवफाई का आरोप लगाते हुए लिखा था- “I divorce you, I divorce you, I divorce you.” तलाक के कुछ ही महीने बाद, महरा और फ्रेंच मोंटाना की नजदीकियां बढ़ीं और अब यह रिश्ता सगाई तक पहुँच चुका है.
शेखा महरा सिर्फ कोई आम शख्सियत नहीं हैं. वह दुबई के शासक और यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum) की बेटी हैं. महरा को दुबई की सबसे लोकप्रिय और आधुनिक सोच रखने वाली राजकुमारियों में गिना जाता है.
उन्होंने दुबई में शुरुआती पढ़ाई की और फिर लंदन जाकर इंटरनेशनल रिलेशंस की डिग्री हासिल की. वह घोड़ों की रेसिंग, चैरिटी वर्क और सोशल इवेंट्स के लिए मशहूर हैं. उनकी मां ज़ोई ग्रिगोराकोस ग्रीस से ताल्लुक रखती हैं.
सगाई की तस्वीरें नहीं आईं सामने
अभी तक सगाई की तस्वीरें या वीडियो सामने नहीं आए हैं, लेकिन TMZ और इंटरनेशनल मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, यह समारोह बेहद प्राइवेट रखा गया था. दोनों को अक्सर 2024 से ही दुबई और मोरक्को के हाई-एंड रेस्टोरेंट्स में, पेरिस के रोमांटिक Pont des Arts Bridge पर और मस्जिदों में एक साथ देखा गया है.
फ्रेंच मोंटाना पहले नादीन खर्बूश (Nadeen Kharbouch) से शादी कर चुके हैं और दोनों का एक 16 साल का बेटा, क्रूज़ है. वहीं, शेखा महरा की शादी शेख माना से हुई थी, जिनसे उनकी एक बेटी है.
अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या 2025 में दोनों अपनी शादी की आधिकारिक घोषणा करेंगे.