अगर आप होटल में अकेले खाना खाने जाते हैं तो जरा ठहरिए! अब आपको अपने साथ पार्टनर लेकर जाना होगा, नहीं तो आपको खाना ही नहीं मिलेगा. सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन ये नियम भारत में नहीं, बल्कि दक्षिण कोरिया में लागू हुआ है. वहां के एक रेस्टोरेंट ने तो बाकायदा बोर्ड लगाकर साफ कह दिया है कि अकेले मत आइए, हम अकेलापन नहीं बेचते.
अकेले खाने वालों को दिए 4 अजीब विकल्प
रेस्टोरेंट ने बोर्ड पर अकेले आने वालों के लिए चार चॉइस भी दीं. पहला ये कि वो दो लोगों का खाना ऑर्डर करें. दूसरा ये कि खुद ही दो लोगों का खाना खाएं या फिर किसी दोस्त को बुलाकर आएं या अगली बार पार्टनर के साथ आएं.
कोरिया में बढ़ रहा 'होनबाप' ट्रेंड
कोरिया में पिछले कुछ वर्षों से 'होनबाप' यानी अकेले खाना खाने का चलन तेजी से बढ़ा है. बड़ी संख्या में युवा, नौकरीपेशा और सिंगल लोग अकेले खाना पसंद करते हैं. इसके बावजूद कई पुराने ढर्रे पर चल रहे रेस्टोरेंट इस ट्रेंड को अपनाने में असहज हैं. रेस्टोरेंट मालिकों का मानना है कि अकेले आने वाले कस्टमर एक पूरी टेबल घेर लेते हैं, जिससे बिजनेस प्रभावित होता है. इसी वजह से वे सोलो डाइनर्स से दूरी बनाकर रखते हैं.
स्टैटिस्टिक्स कोरिया के मुताबिक देश में 29% घर सिंगल पर्सन हाउसहोल्ड हैं. मतलब देश की बड़ी आबादी अकेले रहती है और अकेले खाना भी पसंद करती है. ऐसे में रेस्टोरेंट्स को बदलती लाइफस्टाइल को समझकर अपनी नीतियों में बदलाव लाना चाहिए. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इस नियम की आलोचना की है.
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
रिपोर्टों के मुताबिक जुलाई में येसू के ही एक रेस्टोरेंट में अकेले खाने गई महिला से स्टाफ ने कहा, जल्दी खाइए, और ग्राहक आने वाले हैं. एक अन्य रेस्टोरेंट तो इसलिए वायरल हो गया था क्योंकि वहां अकेले ग्राहक को खाने के दौरान सोशल मीडिया देखने की भी मनाही थी.