scorecardresearch

पति को मिले मुआवजे की भनक लगी तो घर लौटी मायके में रह रही पत्नी, फिर लाखों रुपए व जेवर लेकर बॉयफ्रेंड के साथ हुई फरार

झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम अमरपुर निवासी पुष्पेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी सोनम उर्फ सोनिया यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी शादी दिसंबर 2023 में मध्य प्रदेश के दतिया जिले के ग्राम लरायटा निवासी सोनम से हुई थी.

जेवर लेकर बॉयफ्रेंड के साथ हुई फरार हुई पत्नी जेवर लेकर बॉयफ्रेंड के साथ हुई फरार हुई पत्नी
हाइलाइट्स
  • पति को खुलकर बता दी बॉयफ्रेंड होने की बात

  • लाखों रुपए व जेवर लेकर बॉयफ्रेंड के साथ हुई फरार

झांसी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन के मुआवजे में मिले लाखों रुपए और जेवरात ने पति-पत्नी के रिश्ते को ऐसा मोड़ दिया कि पत्नी मौके की ताक में बैठी थी. पति को जैसे ही बीड़ा में जमीन का मुआवजा मिला, मायके में रह रही पत्नी अचानक ससुराल लौट आई और कुछ ही दिन बाद नकदी व जेवर लेकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई. पीड़ित पति अब पुलिस के चक्कर लगाकर न्याय की गुहार लगा रहा है.

जमीन के मुआवजे में मिले लाखों
झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम अमरपुर निवासी पुष्पेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी सोनम उर्फ सोनिया यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी शादी दिसंबर 2023 में मध्य प्रदेश के दतिया जिले के ग्राम लरायटा निवासी सोनम से हुई थी. पुष्पेंद्र अपने माता-पिता का इकलौता बेटा है और उसकी कुछ जमीन बीड़ा में चली गई थी, जिसके एवज में उसे मुआवजा राशि मिली थी. इसी रकम से उसने सोने-चांदी के जेवर बनवाए और कुछ नकदी घर पर रखी थी. पीड़ित के अनुसार, शादी के दो साल में पत्नी सोनम छह महीने भी ससुराल में नहीं रही. वह हर बार 10-20 दिन रहकर वापस मायके चली जाती थी.

पति को खुलकर बता दी बॉयफ्रेंड होने की बात
एक बार जब पुष्पेंद्र ने उससे इस दूरी का कारण पूछा, तो सोनम ने साफ कहा कि मुझे तुम पसंद नहीं, मेरा बॉयफ्रेंड है जो मायके के पड़ोस में रहता है. इतना ही नहीं, उसने धमकी भी दी कि यदि उसने यह बात किसी से कही, तो वह उसे दहेज उत्पीड़न के झूठे मामले में जेल भिजवा देगी. डर के कारण पुष्पेंद्र ने यह बात किसी से साझा नहीं की.

बॉयफ्रेंड के स्कॉर्पियो पर पैसे लेकर भागी सोनम
करीब चार महीने पहले वह मायके गई और वापस नहीं आई लेकिन करीब 15 दिन पहले अचानक उसने फोन किया और मायके से ले जाने के लिए कहा. इस पर पुष्पेंद्र के पिता उसे घर ले आए. लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ.13-14 नवंबर की रात सोनम अचानक घर से गायब हो गई. जब घर की तलाशी ली गई तो 3.50 लाख रुपए नकद और लाखों के सोने-चांदी के जेवर भी गायब थे. पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज में देर रात एक स्कॉर्पियो कार को जाते हुए देखा गया. पुष्पेंद्र का आरोप है कि यह स्कॉर्पियो उसकी पत्नी के बॉयफ्रेंड अभिषेक की थी.

न्याय मांग रहे पुष्पेंद्र
जब मायके में संपर्क किया गया, तो पता चला कि सोनम वहां भी नहीं पहुंची. इस पर पुष्पेंद्र ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. अगले दिन मायके वालों ने भी स्पष्ट किया कि सोनम अभिषेक के साथ ही गई है. पीड़ित पति पुष्पेंद्र का कहना है कि उसने रक्सा थाने और उच्च अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी है, लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिला है और वह अधिकारियों के चक्कर काट रहा है. वहीं जब इस मामले पर रक्सा थाना प्रभारी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि इस तरह की कोई शिकायत अभी तक थाने में नहीं आई है. यदि कोई शिकायत आती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट-अजय झा