पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के सुंदरबन में समाज की परंपराओं को चुनौती देने वाली अनोखी शादी हुई है. प्यार के सामने समाज के बंधन टिक नहीं पाए. दो युवतियों ने ना सिर्फ एक-दूसरे से प्यार का इजहार किया, बल्कि जीवनभर साथ रहने का फैसला किया और मंदिर में शादी कर ली.
दो लड़कियों ने मंदिर में की शादी-
19 साल की रिया सरदार और 20 साल की राखी नस्कर पेशे से डांसर हैं. रिया सुंदरबन की रहने वाली है, जबकि राखी कुलतली ब्लॉक के बकुलतला की रहने वाली है. दोनों एक-दूसरे से प्यार करती हैं. समलैंगिक संबंधों को लेकर समाज के विरोध के बावजूद दोनों युवतियों एक होने फैसला किया. रिया और राखी ने मंदिर में जाकर शादी कर ली. रिया की फैमिली का साथ मिला. लेकिन राखी की फैमिली ने इस शादी का विरोध किया. हालांकि दोस्तों की मदद से दोनों ने शादी कर ली. रिया और राखी की इस अनोखी शादी में गांव के लोग शामिल हुए.
2 साल पहले हुई थी मुलाकात-
रिया और राखी की पहली मुलाकात दो साल पहले हुई थी. दोनों की ये मुलाकात एक मंदिर में हुई थी. पहले दोनों में दोस्ती हुई. उसके बाद धीरे-धीरे उनके बीच रिश्ता गहरा होता गया. दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. समाज में इस तरह के संबंधों को मान्यता नहीं मिली है, लेकिन इसके बावजूद दोनों ने प्यार को मंजिल तक पहुंचाने का फैसला किया.
बचपन में ही अनाथ हो गई थी रिया-
रिया ने बचपन में ही अपने माता-पिता को खो दिया था. उसका पालन-पोषण चाचा-चाची ने किया. रिया का कहना है कि मुझे राखी पसंद है, इसलिए हमने शादी की.मैं उसके साथ जीवनभर रहूंगी. जबकि राखी का कहना है कि हम दोनों दो साल से रिश्ते में हैं. पहली बार मंदिर में मिले थे. हमने साथ रहने का फैसला किया है. रिया को मेरे घर में पहले स्वीकार नहीं किया गया, लेकिन रिया की फैमिली ने मुझे स्वीकार किया.
(प्रसेनजीत साहा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: