Pool Office in China: चीन में स्वीमिंग पूल बना ऑफिस, कर्मचारी सीढ़ियों से उतरकर करते हैं काम

चीन के चेंगदू शहर की डेकोरेशन कंपनी लुबान ने अपने जिम के पास बने स्वीमिंग पूल को ही ऑफिस में तब्दील कर डाला. कर्मचारी उसी पुराने स्वीमिंग पूल की सीढ़ियों से नीचे उतरते हैं और "डीप एंड" में बैठकर काम करते हैं.

pool office
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • 'स्वीमिंग एरिया' के बोर्ड अभी भी दीवारों पर मौजूद
  • पूल में बैठकर काम करते हैं कर्मचारी

सोचिए, अगर आप सुबह ऑफिस जाएं और बैठने के लिए कुर्सी-टेबल किसी कमरे में नहीं बल्कि स्वीमिंग पूल के अंदर मिले. ऐसा ही कुछ हुआ चीन के चेंगदू शहर में जहां एक इंटीरियर डेकोरेशन कंपनी ने अपने बंद पड़े स्वीमिंग पूल को ही ऑफिस में तब्दील कर दिया. चीन के चेंगदू शहर की डेकोरेशन कंपनी लुबान ने अपने जिम के पास बने स्वीमिंग पूल को ही ऑफिस में तब्दील कर डाला. कर्मचारी उसी पुराने स्वीमिंग पूल की सीढ़ियों से नीचे उतरते हैं और "डीप एंड" में बैठकर काम करते हैं.

'स्वीमिंग एरिया' के बोर्ड अभी भी दीवारों पर मौजूद
इस अजीबोगरीब ऑफिस का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पूल की पुरानी संरचना को ज्यादा नहीं बदला गया है. दीवारों पर अब भी “स्वीमिंग एरिया” और “डीप वॉटर एरिया 1.55 मीटर” जैसे साइन लगे हुए हैं.

पूल में लगे लेन मार्किंग अब डेस्क के नीचे दिखाई देती हैं
इस ऑफिस में पांच कतारों में आठ-आठ डेस्क लगाई गई हैं. हर डेस्क पर कंप्यूटर और जरूरी इक्विपमेंट्स मौजूद हैं. बिजली की सप्लाई फ्लोर पर लगे सॉकेट और एक्सटेंशन केबल्स के जरिए हो रही है. एक कर्मचारी ने मजाक में कहा, “जब मैं डेस्क से नीचे देखता हूं तो स्वीमिंग पूल में बनीं लाइनें दिखती हैं, जैसे मैं किसी डाइविंग टैंक में हूं.”

फिल्मी सेट जैसा लग रहा है ऑफिस
इस अजीबो गरीब ऑफिस में काम कर रहे एक शख्स ने कहा, “ऐसा लग रहा है जैसे किसी साइंस फिक्शन फिल्म में हूं. इतना अजीब लेकिन कूल ऑफिस है कि मैं एक साल तक इसका रौब झाड़ सकता हूं.”

फायर सेफ्टी को लेकर उठे सवाल
जहां एक तरफ ये सेटअप लोगों को मजेदार लग रहा है, वहीं दूसरी ओर फायर सेफ्टी को लेकर सवाल उठने लगे. बीजिंग की यिंगली लॉ फर्म के पार्टनर वांग मिंग ने कहा, “स्वीमिंग पूल और ऑफिस के लिए अलग-अलग बिल्डिंग कोड होते हैं. यहां इमरजेंसी एग्जिट और फायर अलार्म जैसे जरूरी इंतजाम नहीं हैं.” ऑनलाइन वीडियो वायरल होने के बाद लोकल फायर डिपार्टमेंट ने इस ‘पूल ऑफिस’ की जांच की. जांच के बाद कंपनी ने इस अस्थायी ऑफिस को खाली कर दिया है.

सोशल मीडिया पर लोग उठा रहे सवाल
ऑनलाइन लोग खूब चर्चा कर रहे हैं. किसी ने कहा, “ऐसा ऑफिस तो बॉस को मॉनिटरिंग के लिए परफेक्ट है, हर डेस्क नजर में.” तो किसी ने लिखा, “इतनी नमी में बैठकर काम करेंगे तो जोड़ों में दर्द तय है.”

Read more!

RECOMMENDED