scorecardresearch

Top 10 Questions on Google: शादी की पहली रात क्या करें... क्या मैं प्रेगनेंट हूं... लड़की कैसे पटाएं... गूगल पर ये 10 अजीबोगरीब सवाल सर्च करते हैं भारतीय

हमने गूगल के लैंग्वेज एआई मॉडल जेमिनी (Google Gemini) से पूछा कि भारतीय गूगल पर कौन-कौनसी अजीब बातें सर्च करते हैं. जवाब क्या मिला, आप खुद देखिए.

Top 10 questions on Google Top 10 questions on Google

इंटरनेट की दुनिया में गूगल हमारा बेहद भरोसेमंद साथी बन गया है. कुछ भी जानना हो, रास्ता खोजना हो, या किसी अजीबो-गरीब सवाल का जवाब चाहिए हो, लोग गूगल का सहारा लेते हैं. गूगल सर्च ने भारतीयों की जिन्दगी को भी आसान किया है. लेकिन हमारी सर्च हिस्ट्री में कुछ ऐसी बातें भी हैं जिन्हें जानकर आपका सिर घूम सकता है.

हमने गूगल के लैंग्वेज एआई मॉडल जेमिनी (Google Gemini) से पूछा कि भारतीय गूगल पर कौन-कौनसी अजीब बातें सर्च करते हैं. गूगल भले ही सीधे तौर पर 'भारत की टॉप 10 अजीब गूगल सर्च' लिस्ट जारी न करता हो, लेकिन अलग-अलग विश्लेषणों और सोशल मीडिया ट्रेंड्स के जरिए जेमिनी ने हमें बताया कि भारतीयों की सर्च हिस्ट्री में क्या है. आइए डालते हैं गूगल के सामने पेश किए गए इन सवालों पर नज़र

1. क्या मैं प्रेग्नेंट हूं? 
सबसे ऊपर जो सवाल आता है, वह वैश्विक स्तर पर भी काफी पूछा जाता है. भारतीय इंटरनेट यूजर गूगल से "क्या मैं गर्भवती हूं?" या "प्रेग्नेंट कैसे होते हैं?" पूछ रहे हैं. इससे पता चलता है कि लोग बेहद संवेदनशील स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए तेज़ी से गूगल का रुख़ करते हैं, भले ही इसके लिए सबसे सही जगह डॉक्टर हो.

सम्बंधित ख़बरें

2. क्या गैस छोड़ने से वज़न कम होता है?
इसके बाद आते हैं शरीर से जुड़े सवाल. जेमिनी के अनुसार भारतीय यूजर गूगल से पूछ रहे हैं कि क्या गैस छोड़ने से कैलोरी बर्न होती है? यह सवाल हर दिन करीब 49,000 बार पूछा जा रहा है. इससे पहले कि आप इसे गूगल पर सर्च करने जाएं, हम आपको बता दें कि ऐसे न तो कैलोरी बर्न होती हैं और ना ही वज़न कम होता है.

3. लड़की को कैसे इंप्रेस करें?
यह सवाल युवाओं के बीच एक बहुत ही लोकप्रिय है. युवा गूगल पर सर्च कर रहे हैं, "लड़की/लड़के को कैसे इंप्रेस करें." जेमिनी के अनुसार यह सवाल अक्सर टूटी-फूटी अंग्रेज़ी या हिंग्लिश में आता है. यह सवाल प्रेम के प्रति भले ही उनकी उत्सुकता दिखाता है, लेकिन शायद उन्हें अपनी भाषा पर भी थोड़ा काम करना चाहिए.

4. शादी की पहली रात क्या करें?
शादी से जुड़े एक बेहद सामान्य सवाल ने गूगल की अजीबो-गरीब लिस्ट में चौथे नंबर पर जगह पाई है. यह सवाल है- शादी की पहली रात क्या करें. बात संवेदनशील ज़रूर है लेकिन इससे यह मालूम होता है कि भारतीयों में सेक्स एजुकेशन की कमी है. सामाजिक बंधनों के कारण उन्हें इस सवाल के जवाब के लिए गूगल का रुख करना पड़ रहा है.

5. फ्री में मोबाइल डेटा कैसे मिले
कई बार लोग ऑनलाइन मुफ़्त सामान भी ढूंढ रहे होते हैं, जैसे मुफ़्त धनिया या मुफ़्त मोबाइल डेटा. ये सवाल लोगों की व्यावहारिक सोच और कभी-कभी हास्यास्पद स्तर तक पहुंचने वाली बचत की इच्छा को दिखाते हैं. 

6. पड़ोसी का वाई-फाई कैसे हैक करें?
पड़ोसियों से भारतीयों का प्रेम कोई छिपा हुआ नहीं है. भारतीय अपने पड़ोसियों से लगभग हर चीज़ बांटना चाहते हैं. चाहे वह पड़ोसी का वाई-फाई ही क्यों न हो. गूगल पर भारतीयों ने पड़ोसियों से संबंधित कई सवाल किए हैं, जिनमें से एक है, "पड़ोसी का Wi-Fi कैसे हैक करें?". काम भले ही गलत हो, लेकिन मुफ़्त इंटरनेट की चाहत ने भारतीयों के दिल पर कब्ज़ा कर लिया है.

7. फुलां चीज़ को अंग्रेज़ी में क्या कहते हैं?
इसके अलावा भारतीय अपनी रोज़मर्रा की चीज़ों के अंग्रेज़ी नाम जानने की जिज्ञासा रखते हैं. वे सबसे ज्यादा मसालों के नाम अंग्रेज़ी में जानना चाहते हैं. जैसे हींग को इंग्लिश में क्या कहते हैं या जीरे को इंग्लिश में क्या कहते हैं, वग़ैरह-वग़ैरह. 

8. करियर में क्या करें?
करियर संबंधी कुछ सवाल भी इस अजीबोगरीब लिस्ट में जगह बनाते हैं. जैसे, "इंजीनियरिंग के बाद चौकीदार या हलवाई में से क्या बेहतर है?". ये सवाल हास्यास्पद लग सकते हैं, लेकिन ये भारत में करियर ऑप्शन्स से जुड़ी असली चिंताओं को दिखाते हैं.

9. क्या मैं पागल हूं?
लोग गूगल का इस्तेमाल अपनी मानसिक स्थिति को समझने के लिए भी करते हैं. वे "क्या मैं साइको हूं?" या "क्या मेरी बिल्ली मुझे मारना चाहती है?" जैसे सवाल इस सर्च इंजन पर दागते हैं. इसके अलावा भारतीय गूगल पर अपना सेंस ऑफ ह्यूमर दिखाने से भी पीछे नहीं हटते. मिसाल के तौर पर, गूगल पर भारतीय पूछते हैं, "मैं अभी गर्भ में हूं... क्या आईआईटी/जेईई की तैयारी शुरू करने का समय हो गया है?". 

कुल मिलाकर भारत में गूगल की 'अजीब' सर्च सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं हैं. वे हमारी संस्कृति, हमारी भाषा और हमारी रोज़मर्रा की चिंताओं का एक अनूठा मिश्रण हैं. ये हमें दिखाते हैं कि जब कोई व्यक्ति अकेले में अपनी उंगलियों से कुछ टाइप करता है, तो उसके पीछे कितनी कहानियां और कितनी भावनाएं छिपी होती हैं.