scorecardresearch

Muzaffarnagar: दूसरे से प्यार, गला घोंटने की कोशिश, गुंडों से पिटवाती है पत्नी... युवक ने लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक युवक कलेक्ट्रेट पहुंचा और इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई. युवक अपने साथ एक बैनर लेकर गया था, जिसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. युवक का कहना है कि वो अपनी पत्नी से परेशान है. उसकी पत्नी उसके साथ मारपीट करती है.

A young man harassed by his wife pleaded for euthanasia A young man harassed by his wife pleaded for euthanasia

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक अनोखा मामला सामने आया है. गांधीनगर कॉलोनी के रहने वाले सुमित सैनी नाम का एक युवक अपनी पत्नी से इतना तंग आ गया कि वो इच्छा मृत्यु की मांग करने लगा. युवक हाथ में बड़ा सा बैनर लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचा और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा. इस ज्ञापन में उसने इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है.

क्या है युवक की मांग?
मुजफ्फरनगर में एक युवक एक बैनर के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा. उसने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. उस बैनर में लिखा है कि आदरणीय राष्ट्रपति महोदय, माननीय प्रधानमंत्री माननीय और माननीय मुख्यमंत्री योगी जी मैं बहुत गरीब हूं और अपनी पत्नी पिंकी से परेशान होकर आपसे इच्छा मृत्यु की मांग करता हूं.

पीड़ित पति सुमित सैनी का कहना है कि मैं आज कचहरी में आया हूं. मैं मान्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से और अपने मुख्यमंत्री जी से अपनी इच्छा मृत्यु की मांग करता हूं. मैं अपनी पत्नी से बहुत परेशान हूं, मेरी पत्नी बहुत परेशान कर रही है, इसलिए मैं इच्छा मृत्यु की मांग करता हूं. 

सम्बंधित ख़बरें

पत्नी किसी और से करती है प्यार- पति
दरअसल सुमित सैनी नाम के इस युवक की शादी 1 जुलाई 2024 को जिले के कुकड़ा गांव की पिंकी के साथ हुई थी. सुमित का आरोप है कि शादी के दूसरे दिन ही पिंकी ने उससे साफ-साफ शब्दों में कह दिया था कि ये शादी उसकी मर्जी से नहीं हुई है. वह किसी और से प्यार करती है. 

युवक ने आरोप लगाया है कि इसके बाद पिंकी लगातार घर में झगड़ा किया करती थी. आए दिन वह उसकी पिटाई भी करती थी. कई बार मारने की नीयत से उसका गला भी घोंटने की कोशिश कर चुकी है. 

मायके से गुंडे भेजकर कराती है पिटाई- पति
पीड़ित पति सुमित ने यह भी बताया कि पिंकी पिछले 6 महीने से अपने मायके में रह रही है. लेकिन इस दौरान भी वह फोन पर लगातार धमकी देती है. इतना ही नहीं, लड़के भेज कर उसकी पिटाई भी करवाती है. जिससे परेशान और हताश होकर वह कलेक्ट्रेट में इच्छा मृत्यु की मांग करने पहुंचा था.
सुमित का कहना है कि मैंने कोर्ट में सेक्शन-9 के तहत जब मैं उसे लाने का प्रयास किया, उसके पास एक नोटिस भी भेजा था. नोटिस के 8 दिन बाद ही उसने मेरे छोटे भाई और सभी पर झूठा छेड़खानी का आरोप लगाया. हम 6 महीने से अलग रह रहे हैं, मैं दुकान में काम करता हूं.

(संदीप सैनी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: