Devar-Bhabhi Love Story: पत्नी को पति की दाढ़ी से था ऐतराज... कटवाने की कह रही थी बात... ऐसा नहीं करने पर क्लीन शेव्ड देवर संग हुई फरार... जानें आगे क्या हुआ

एक पत्नी ने अपने पति को इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उसे पति की दाढ़ी से ऐतराज था. वह बार-बार पति से दाढ़ी कटवाने की बात कह रही थी. ऐसा नहीं करने पर महिला अपने क्लीन शेव्ड देवर संग फरार हो गई. आइए पूरा मामला जानते हैं.

Husband-Wife Talaq (photo social media)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST
  • महिला ने अपने पति पर लगाए और कई गंभीर आरोप
  • मेरठ का है मामला, पुलिस के सामने आपसी सहमति से दिया तलाक 

उत्तर प्रदेश (UP) में कुछ दिन पहले सास और दामाद की प्रेम कहानी सामने आई थी, अब भाभी और देवर की लव स्टोरी की चर्चा हो रही है. मामला मेरठ (Meerut) के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित उज्ज्वल गार्डन कॉलोनी का है. यहां पर एक पत्नी ने अपने पति को इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उसे पति की दाढ़ी से ऐतराज था. वह बार-बार पति से दाढ़ी कटवाने की बात कह रही थी. ऐसा नहीं करने पर महिला अपने क्लीन शेव्ड देवर संग फरार हो गई.  

चार महीने पहले हुआ था निकाह
मौलाना शाकिर का निकाह चार महीने पहले इंचौली निवासी अर्शी से हुआ था. शाकिर के मुताबिक निकाह की पहली रात से ही अर्शी उसे दाढ़ी कटवाने को लेकर दबाव देने लगी थी. अर्शी कहती थी कि मैं तुम्हारे साथ नहीं रहूंगी क्योंकि तुमने दाढ़ी बढ़ा रखी है. शाकिर ने कहा कि इसपर मैंने उससे कहा कि यदि तुम्हें मेरी दाढ़ी से इतनी परेशानी थी तो निकाह क्यों किया.

शाकिर के मुताबिक इस पर अर्शी का कहना था कि उसने घरवालों के दबाव में आकर निकाह किया था. शाकिर का कहना है कि मैं एक धार्मिक व्यक्ति हूं और दाढ़ी रखना मेरे ईमान का हिस्सा है. इसे हटाना मेरे लिए मुमकिन नहीं था. दाढ़ी को लेकर दिन-प्रतिदिन पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ता गया. दोनों की बीच दूरियां बढ़ती गईं. इसी बीच अर्शी अपने क्लीन शेव्ड देवर साबिर को पसंद करने लगी. साबिर भी अपनी भाभी अर्शी को खुश रखने के लिए बन-ठनकर रहने लगा. इस तरह से भाभी और देवर के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा.

और देवर संग भाग गई अर्शी 
अर्शी और साबिर के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि दोनों ने घर से फरार होने का फैसला ले लिया. अर्शी अपने देवर संग घर छोड़कर भाग गई. उधर, शाकिर को कुछ समझ में नहीं आ रहा था. वह अपनी पत्नी और भाई को खोजने में जुट गया. कई जगहों पर ढूढ़ने और रिश्तेदारों से बातचीत करने पर भी अर्शी और साबिर के बारे में कुछ पता नहीं चला तो थक-हारकर शाकिर लिसाड़ी गेट थाना पहुंचा. यहां पर उसने अपनी पत्नी और भाई की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.

देवर को लेकर पहुंच गई घर 
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी. अर्शी के मायके में फोनकर पुलिस ने पूछताछ की. इसके कुछ घंटों के बाद ही अर्शी अपने देवर को साथ में लेकर शाकिर के घर पहुंच गई. वह शाकिर के घर पर हंगामा करने लगी. उसने शाकिर से कहा कि वह उसके साथ रहना नहीं चाहती है. उसने अपने देवर के साथ निकाह कर लिया है और वह उसी के साथ रहेगी. इसी बीच शाकिर ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को मौके पर बुला लिया. पुलिस शाकिर, अर्शी और साबिर को लेकर थाने गई. 

पति पर लगाए गंभीर आरोप 
अर्शी ने शाकिर पर कई गंभीर आरोप लगाए. उसने कहा कि शाकिर शारीरिक रूप से कमजोर है. उसे उसकी मर्दानगी पर शक है. इसी के चलते उसे अपने देवर से प्रेम हो गया और वह उसके साथ घर छोड़कर फरार हो गई थी. उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने देवर साबिर के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है. अब वह साबिर के साथ ही रहना चाहती है.

उधर, देवर साबिर ने भी अर्शी के साथ रहने की बात स्वीकारी. शाकिर ने कहा कि उसे बदनाम करने के लिए अर्शी उसे ‘नामर्द’ कह रही है. उसे मेरी दाढ़ी से ऐतराज है. मैं एक मौलाना हूं और मैं दाढ़ी नहीं कटवा सकता. शाकिर ने यह भी आरोप लगाया कि अर्शी इस्लामी जीवनशैली अपनाने से इंकार करती थी और पर्दा तक नहीं करती थी. शाकिर ने कहा कि अर्शी ने उससे 5 लाख रुपए की मांग की थी और धमकी दी थी कि पैसे नहीं देने पर वह उसे बदनाम कर देगी. 

और हो गया तीन तलाक
पुलिस थाने में  शाकिर और अर्शी के बीच खूब हंगामा हुआ. अंत में दोनों ने लिसाड़ी गेट थाने में आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया. शाकिर ने अर्शी को तीन तलाक दे दिया. इस दौरान अर्शी ने कहा कि निकाह के दौरान वह मेहर में 5 लाख रुपए लेकर आई थी. अब मुझे मेहर के रूप में 2.50 लाख रुपए चाहिए.

यदि रुपए मिले तो वह देवर साबिर के साथ जाकर रहेगी. यदि पैसे नहीं मिले तो वह घर में शाकिर के सामने ही देवर संग रहेगी.  इस पर शाकिर ने कहा कि मकान में उसका और उसके भाई साबिर दोनों का हिस्सा है. वह अपने हिस्से का मकान बेचकर ढाई लाख रुपए दे देगा. इस पर अर्शी राजी हो गई. तलाक के बाद अर्शी अपने प्रेमी देवर साबिर के साथ मायके चली गई. 

 

Read more!

RECOMMENDED