Unique Country: न एयरपोर्ट, न अपनी करेंसी…फिर भी है दुनिया के सबसे अमीर देशों में एक, जानिए इस अनोखे देश के बारे में सब कुछ

दुनिया में एक ऐसा भी देश है जहां कोई एयरपोर्ट नहीं है. जिसकी कोई अपनी भाषा नहीं है और न ही अपनी करेंसी है. इस अनोखे देश को दुनिया की सबसे सेफ कंट्री में गिना जाता है. इस देश की जेल में सिर्फ 7 लोग बंद हैं. आइए इस देश के बारे में जानते हैं.

Liechtenstein in Europe (Photo Credit: Getty)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST
  • ये है दुनिया का सबसे अनोखा देश
  • न अपना एयरपोर्ट, न अपनी करेंसी

पूरी दुनिया में कुल 195 देश हैं. इनमें से एक देश ऐसा भी जिसका न तो अपना कोई एयरपोर्ट है और न ही अपनी करेंसी है. इसके बावजूद ये देश दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक है. यहां के लोग खुशहाली की जिंदगी जीते है. दुनिया के इस अनोखे देश को सबसे सुरक्षित देशों में से एक माना जाता है. इस देश की जेल में सिर्फ 7 लोग हैं. आइए इस देश के बारे में जानते हैं.

कहां है ये देश? 

  • दुनिया का ये अनोखा देश स्विट्जरलैंड और ऑस्ट्रिया के बीच में छिपा हुआ है. इस देश का नाम लिकटेंस्टीन है.
  • लिकटेंस्टीन यूरोप का एक बेहद सुंदर देश है. इस देश की कुल आबादी लगभग 30 हजार है. यह दुनिया के सबसे छोटे देशों में से एक है.
  • लिकटेंस्टीन यूरोप महाद्वीप में चारों ओर ज़मीन से घिरा देश है. इसकी सीमा समुद्र से नहीं लगती है.
  • लिकटेंस्टीन की कैपिटल वादूज है. ये पूरा देश 160 वर्ग किमी. में फैला हुआ है. ये देश इतना छोटा है कि इसे साइकिल से नापा जा सकता है.

क्यों है बेहद खास?

  • बहुत सारे लोगों ने पहली बार इस देश का नाम सुना होगा. लिकटेंस्टीन यूरोप की ऑफबीट जगहों में आता है.
  • इस छोटे से देश का अपना कोई एयरपोर्ट नहीं है. फ्लाइट से यहां पहुंचने के लिए दूसरे देश के एयरपोर्ट का इस्तेमाल करना पड़ेगा. सबसे करीबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख में है.
  • लिकटेंस्टीन की अपनी कोई करेंसी भी नहीं है. इस देश में स्विस फ्रैंक करेंसी चलती है. इस देश की अपनी भाषा भी नहीं है. यहां लोग जर्मन बोलते हैं.
  • लिकटेंस्टीन देश की अपनी कोई सेना नहीं है. स्विट्जरलैंड सुरक्षा मामलों में मदद करता है.
  • लिकटेंस्टीन एक टैक्स हेवन के रूप में फेमस है. यहां टैक्स बहुत कम या ना के बराबर होता है. यही वजह है कि लोगों के पास अच्छा-खासा पैसा है.
  • लिकटेंस्टीन की इकोनॉमी बहुत अच्छी है. यहां लोगों की प्रति व्यक्ति आय दुनिया में सबसे ऊंची है.

दुनिया की सबसे सेफ कंट्री

लिकटेंस्टीन दुनिया की सबसे अमीर और सेफ कंट्री में से एक है. इस देश में अपराध न के बराबर हैं. यहां की जेल में सिर्फ 7 लोग बंद हैं. लिकटेंस्टाइन में सिर्फ 100 पुलिस वाले हैं. लोग यहां रात में अपने दरवाज़े भी बंद नहीं करते. लिकटेंस्टीन में लोगों के पास इतना पैसा है कि वे बिना कोई काम किए ज़िंदगी गुज़ार सकते हैं. इससे उन्हें अपने पसंदीदा शौक पूरे करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है. इस देश पर कोई कर्ज नहीं है.

लिकटेंस्टीन दुनिया का सबसे अनोखा देश है. यूरोप का ये देश भारत के कई शहरों से भी छोटा है. इसके बावजूद लिकटेंस्टीन दुनिया के सबसे अमीर और खुशहाल देशों में से एक है. यूरोप के इस देश में घूमने के लिए बहुत कुछ है. स्विट्जरलैंड के पास में होने की वजह से कम लोग इस देश पर ध्यान देते हैं. यहां की खूबसूरती स्विट्जरलैंड से कम नहीं है. तो कब बना रहे हैं यूरोप के बेहद सुंदर लिकटेंस्टीन को एक्सप्लोर करने का प्लान.

Read more!

RECOMMENDED