Unnao: जयमाल के बाद प्रेमी के साथ दुल्हन फरार, मंडप में इंतजार करता रहा दूल्हा

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मंडप से दुल्हन फरार हो गई. बारात पहुंची, जयमाल हुआ, तब तक सबकुछ ठीक था. लेकिन जब शादी के लिए दूल्हा-दुल्हन को मंडप में बुलाया गया तो दूल्हा मंडप में पहुंच गया. लेकिन दुल्हन गायब थी. जब उसकी तलाश की गई तो पता चला कि वो फरार हो गई. बाद में पता चला कि दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई है.

Unnao News
gnttv.com
  • उन्नाव,
  • 01 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जिसे सुनकर सभी हैरान हैं. एक शादी में दुल्हन-दूल्हे के साथ जयमाल होने के बाद प्रेमी के साथ फरार हो गई. बारातियों को जानकारी होने के बाद बिन दुल्हन बारात वापस लौट गई. बारातियों ने दुल्हन के परिजनों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. दुल्हन के पिता ने प्रेमी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

स्टेज पर दूल्हा करता रहा इंतजार-
मामला पुरवा थाना क्षेत्र के अजयपुर गांव का है, जहां क्षेत्र से आई बारात का स्वागत दुल्हन के परिजनों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ किया. शादी में दोनों पक्ष नाच गा रहे थे. शादी की रस्में आगे बढ़ी. स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को राजी खुशी जयमाल पहनाया. बाद में जयमाल की रस्म पूरी होने के बाद दुल्हन अपने कमरे में चली गई और दूल्हा अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त हो गया. हैरानी तो तब हुई, जब फेरे लेने की रस्में शुरू हुई और दूल्हा-दुल्हन को मंडप पर बुलाया गया. दूल्हा मंडप में पहुंच गया, लेकिन दुल्हन नहीं आई. दुल्हन के परिजनों ने जब कमरे में जाकर देखा तो मानो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, दुल्हन कमरे में नहीं थी. दुल्हन की परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला. यह बात जैसे ही दूल्हे के परिजनों को पता चली तो उन्होंने हंगामा कर दिया.

प्रेमी के साथ फरार हो गई दुल्हन-
बाद में पता चला कि दुल्हन अपने प्रेमी के साथ मौके से फरार हो गई. दूल्हे के पिता ने युवक को फोनकर बेटी से जब बात की तो दुल्हन ने प्रेमी से शादी कर उसके साथ ही रहने की बात कह डाली. जिसे सुनकर दुल्हन के पिता खड़े खड़े ही जमीन पर बदहवाश गिर पड़े.

पिता ने थाने में दी तहरीर-
दूल्हे के परिजनों और गांववालों के ताने सुनकर दुल्हन के परिवार वाले कुछ भी नहीं बोल सके. दुल्हन के पिता ने थाने में प्रेमी के खिलाफ बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने की तहरीर दी है. लेकिन बेटी बालिग है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. उधर दूल्हा और दुल्हे के परिजनों बिन दुल्हन के ही बारात वापस ले गए.

हालांकि इस मामले में न ही दूल्हे के परिजनों ने कुछ कहा और न ही दुल्हन के परिजनों ने. दोनों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया है.

(सूरज सिंह की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED