UP Style Tehri at Home: ऐसे बनाएं घर पर यूपी स्टाइल तहरी, इसके आगे बेकार है फ्राइड राइस

यूपी की लोकप्रिय डिश तहरी है. सर्दियों में तहरी लगभग हर घर में बनाई जाती है. इसको बनाने का तरीका जितना आसान है, उतना ही इसका स्वाद जबरदस्त होता है. जानिए कैसे बनती है यूपी की फेमस तहरी

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST
  • घर पर बनाएं यूपी स्टाइल तहरी
  • खाने के शौकीनों का कम्फर्ट फूड
  • तहरी बनाने का आसान तरीका

तहरी एक ऐसी देसी डिश है जो आसानी से हर घर में बन जाती है. स्वाद ऐसा होता है कि फ्राइड राइस भी इसके आगे बेकार लगेगी. तहरी यूपी की एक पारंपरिक रेसिपी है जो हल्के मसालों, सब्जियों और चावल के साथ बनाई जाती है. इसका स्वाद इतना लाजवाब होता है कि आप खाने के बाद अपनी अंगुलियां तक चाट जाएंगे. सर्दियों में इसका स्वाद और भी लाजवाब होता है. दरअसल इसमें जो भी सब्जी पड़ती है सब ठंड के मौसम की है, जिसके कारण तहरी में सब्जियां का असल टेस्ट आता है.   

खाने के शौकीनों का कम्फर्ट फूड
तहरी खासकर उन लोगों के लिए बेस्ट है जो कुछ हल्का, कम मसालेदार लेकिन चटपटा खाना चाहते हैं. इसे बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती और यह जल्दी तैयार हो जाता है. चाहे लंच हो या डिनर, तहरी हर समय परफेक्ट लगती है. यूपी में ज्यादातर घरों में तहरी सर्दियों के खाने में शामिल होती है और इसका असली स्वाद देसी मसालों और देसी घी से ही आता है.

तहरी बनाने के लिए जरूरी सामान 
आपको बनाने के लिए बस चावल, आलू, मटर, गाजर, बीन्स, टमाटर और गोभी जैसी सब्जियां की जरूरत होती है. वहीं हल्का-सा हल्दी, धनिया पाउडर और गरम मसाला जैसे मसाले चाहिए. अगर आप तहरी को और भी खास बनाना चाहते हैं, तो इसमें देसी घी का तड़का लगा दें.

तहरी बनाने का आसान तरीका

  • सबसे पहले कुकर या कढ़ाही में थोड़ा तेल या घी गर्म करें. 
  • इसमें जीरा, तेजपत्ता, प्याज और हल्के मसाले डालें. जैसे खड़ा गर्म मसाला इलायची और दालचीनी का छोटा टुकड़ा. 
  • अब इसमें छोटे टुकड़ों में कटी सब्जियां डालकर और नमक डालकर हल्का-सा भूनें. 
  • इसके बाद धुले हुए चावल डालकर मसालों के साथ अच्छी तरह मिलाएं. चाहे तो टमाटर भी डाल सकते हैं.  
  • अब पानी डालकर कुकर की एक या दो सीटी आने तक पकाएं. 
  • तहरी पकते ही घर में एक ऐसी खुशबू फैल जाती है, जिससे भूख और बढ़ जाती है. 
  • फिर गैस बंद करके, कुकर खोलें और धनिया की पत्तियां काट कर डाल दें.


तहरी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह हल्की होने के बावजूद भी पेट को पूरा भर देती है. बच्चे हों या बड़े, सभी इसे आसानी से खा लेते हैं. आप चाहें तो तहरी को दही या बूंदी रायता के साथ परोस सकते है.

ये भी पढ़ें 


 

Read more!

RECOMMENDED