अमेरिका में एक महिला को अपनी शादी में अपनी कुलीग को आमंत्रित न करना इतना भारी पड़ा कि मामला सीधे HR डिपार्टमेंट तक पहुंच गया. महिला ने यह पूरा वाकया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर शेयर किया है.
हमारे बीच कभी कोई गहरी दोस्ती नहीं थी
महिला ने लिखा, मेरे ऑफिस में एक महिला है जिससे मेरी बस हल्की-फुल्की बातचीत होती थी. हमने कभी साथ में लंच नहीं किया, ना ही काम के बाहर कोई कॉन्टेक्ट था. जब उसे मेरी शादी की खबर मिली तो उसने सीधे पूछ लिया कि शादी कब है और क्या उसे बुलाया गया है. इसपर महिला ने हंसते हुए जवाब दिया कि शादी बहुत छोटी है और केवल करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही आ रहे हैं.
ऑफिस में दुश्मनी का माहौल बन गया है
इसके कुछ दिन बाद महिला को एक HR मीटिंग का इनवाइट मिला. वहां जाकर पता चला कि उसी कुलीग ने शिकायत की है कि महिला उसे “एक्सक्लूड” कर रही है और “ऑफिस में दुश्मनी का माहौल बना रही है.” हालांकि, HR ने यह स्पष्ट कर दिया कि शादी एक व्यक्तिगत मामला है और किसी को अपनी शादी में बुलाना या न बुलाना पूरी तरह उस व्यक्ति का निर्णय है.
अब वह ताने मारती है, गुस्से से देखती है
महिला ने आगे लिखा, अब वह सहकर्मी मुझे देखकर ताने मारती है, आंखें घुमाती है और कहती है, कुछ लोग तो कितने इनक्लूसिव होते हैं. मुझे यकीन नहीं हो रहा कि वह सोचती है HR गेस्ट लिस्ट तय करेगा.
सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे
इस पोस्ट पर हजारों यूजर्स ने महिला का समर्थन किया. कुछ ने सहकर्मी को जबरदस्ती घुसने वाली मेहमान बताया तो कुछ ने कहा कि महिला को अब खुद HR में उसकी शिकायत करनी चाहिए. एक यूजर ने लिखा, यह वही टाइप की मेहमान होती है जो गिफ्ट नहीं लाती, खाना ज़्यादा खाती है, और सेंटरपीस भी घर ले जाती है.