Lucky Plants: फूलों के ये पौधे जगा देंगे आपका सोया हुआ भाग्य... पैसों की होने लगेगी बारिश... आज ही घर में लगा लें ये Flowers

Lucky Flower Plants: वास्तु शास्त्र के मुताबिक कुछ फूलों के पौधों को घर में लगाना बेहद शुभ होता है. इन पौधों को लगाने से घर में माता लक्ष्मी का आगमन होता है. घर में सुख-समृद्धि आती है और आर्थिक तंगी दूर हो जाती है. आइए जानते हैं किन फूलों के पौधों को लगाने से घर में पैसों की बारिश होने लगेगी.

Lucky Flower Plants
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

घर में फूलों के कुछ पौधों लगाना बेहद ही शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक इन फूलों के पौधों को घर में लगाने से घर में माता लक्ष्मी का आगमन होता है. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है और आर्थिक तंगी दूर हो जाती है. इतना ही नहीं इन पौधों को लगाने से घर से नकारात्मक शक्तियों का विनाश होता है और सकारात्मक शक्तियों का वास होता है. घर का वातावरण शुद्ध रहता है और रोग-दुख सब दूर हो जाते हैं. आइए जानते हैं किन फूलों के पौधों को घर में लगाने से सोया हुआ भाग्य भी जाग जाता है और पैसों की बारिश होने लगती है.

1. पारिजात
पारिजात जिसे हरसिंगार के नाम से भी जाना जाता है, इसको घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है. हरसिंगार के फूल देखने में बहुत ही सुंदर होते हैं. हरसिंगार के फूल से भगवान हरि का शृंगार किया जाता है. माता लक्ष्मी की पूजा के लिए भी इस फूल का उपयोग किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि पारिजात फूल के पौधे को लगाने से घर में धन का आगमन होता है. घर के लोगों को दीर्गायु की प्राप्ति होती है. हरसिंगार के पौधे को घर के मुख्य द्वार या फिर उत्तर दिशा में लगाना शुभ माना जाता है. धर्म शास्त्रों में पारिजात को कल्पवृक्ष भी कहा गया है. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि पारिजात का वृक्ष समुद्र मंथन से निकला है. पारिजात के फूल की खासियत यह है कि यह सिर्फ रात में ही खिलता है. सुबह होते-होते पारिजात पर लगे सभी फूल मुरझा जाते हैं. पारिजात के फूल का सुगंध बहुत ही मनमोहक होता है. 

2. चमेली
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में मोगरा या चमेली के फूल का पौधा लगाना काफी शुभ माना जाता है. इस घर के मुख्य द्वार के बाईं ओर लगाना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि चमेली के फूल का पौधा घर में लगाने से घर में माता लक्ष्मी सहित सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है. माता लक्ष्मी के आगमन से घर में पैसों की कभी कमी नहीं होती है. घर में क्लेश नहीं होता है. घर के सभी सदस्यों की सुख-शांति और तरक्की बनी रहती है.  

3. चंपा
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में चंपा के फूल का पौधा लगाना भी काफी शुभ माना जाता है. इसको घर में लगाने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. पैसों की कमी दूर हो जाती है. इस फूल के पौधों को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है. चंपा के पौधे को घर के उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाना बेहद शुभ माना जाता है. हालांकि कुछ लोग चंपा के पौधे को घर में नहीं लगाने की भी सलाह देते हैं. इन लोगों का मानना है कि चंपा का फूल तोड़ने पर दूध जैसा तरल पदार्थ निकलता है, जो ठीक नहीं है. 

4. गुलाब
घर में गुलाब लगाने को लेकर दो मान्यताएं हैं. कुछ लोग गुलाब के पौधे में कांटे होने के चलते इसे घर में नहीं लगाने की सलाह देते हैं. ऐसे लोगों का तर्क है कि घर में या घर के सामने कांटेदार पौधे लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आने लगती है. उधर, अधिकांश लोगों की राय घर में गुलाब के फूल का पौधा लगाने के पक्ष में है. ऐसे लोगों का कहना है कि गुलाब के प्रेम का प्रतीक है. इसको घर में लगाने से घर को लोगों में आपसी प्रेम बढ़ता है. इसके साथ ही घर में गुलाब के फूल का पौधा लगाने से घर में माता लक्ष्मी का वास होता है. घर के लोगों पर माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. गुलाब का पौधा घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है. लाल रंग के गुलाब के फूलों को एनर्जी से भरपूर माना जाता है. सफेद गुलाब को शांति का प्रतिक माना जाता है. 

5. पलाश 
घर में पलाश का फूल लगाना बेहद शुभ माना जाता है. पलाश का फूल माता लक्ष्मी का काफी प्रिय है. इस फूल को पूजा के समय माता लक्ष्मी को चढ़ाने पर वह खुश होती है. शुक्रवार को इस फूल को चढ़ाने पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है. पलाश का फूल घर में लगाने से खुशियां आती हैं. मां लक्ष्मी की कृपा से धन की कभी कमी नहीं होती है. पलाश का फूल कुंडली के दोष को भी दूर करता है. पलाश के फूल को शुक्रवार के दिन घर में लगाना चाहिए. 

6. कमल
घर में कमल का फूल लगाना भी बेहद शुभ माना जाता है. यह फूल माता लक्ष्मी को बेहद प्रिय है. इस फूल को घर में लगाने से माता लक्ष्मी का घर में आगमन होता है. आय के कई स्रोत बनते हैं. इस पौधे को घर में लगाने से आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती है. घर में पैसों की बारिश होने लगती है. घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. 

 

Read more!

RECOMMENDED