4 बार कैंसर से जीत चुकी महिला की घर के अंदर बैठे हुए हुई मौत, गलती से शीशे को तोड़ती गोली आई और जान ले गई

अमेरिका में एक महिला की मौत की हर तरफ चर्चा की जा रही है. 49 साल की जेनिफर की गोली लगने से मौत हुई. जेनिफर के साथ जब ये हादसा हुआ वो अपने घर में बैठी थी.

mother died after a stray bullet struck her at home (Representational image/Pixabay)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 15 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST
  • घर के अंदर बैठे हुए लगी गोली
  • गलती से शीशे को तोड़ती गोली आई और जान ले गई

अमेरिका के कोलोराडो में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. 49 साल की जेनिफर नाम की महिला की गोली लगने से मौत हो गई. जेनिफर के साथ जब ये हादसा हुआ वो अपने घर में बैठी थी. क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं.

चार बार ब्रेस्ट कैंसर को मात दी
यह घटना 28 अप्रैल को बर्थाउड में हुई जोकि डेनवर शहर से करीब 50 मील दूर है. रात करीब 11:20 बजे पुलिस को जानकारी मिली कि एक महिला को गोली लगी है. जब तक पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची, तब तक जेनिफर की मौत हो चुकी थी. उस वक्त घर में और भी लोग मौजूद थे, लेकिन किसी और को चोट नहीं आई थी.

घर के अंदर बैठे हुए लगी गोली
जांच में सामने आया कि 20 साल का युवक एबेनेजर वर्कू अपने वाहन में बैठा बंदूक साफ कर रहा था, तभी गलती से गोली चल गई. यह गोली कार की खिड़की से निकलकर जेनिफर के घर में घुस गई और उन्हें जा लगी. आरोपी ने पुलिस के सामने यह कबूल किया कि उसे नहीं पता था कि बंदूक में गोली भरी हुई है. उसे लगा था कि गोली किसी दीवार से टकराकर रुक जाएगी, लेकिन दुर्भाग्यवश, वह गोली जेनिफर की जान ले गई.

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तार किया
घटना के बाद आरोपी ने अपनी गाड़ी की लाइटें बंद कीं और वहां से चुपचाप निकल गया ताकि किसी को शक न हो लेकिन पड़ोसियों के सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान हो गई. पुलिस ने उसे 1 मई को गिरफ्तार कर लिया और अब उस पर "पहले दर्जे की हत्या और लापरवाही" का आरोप लगाया गया है. उसे 1.25 मिलियन डॉलर के कैश जमानत पर जेल में रखा गया है.

किसी और की गलती की भेंट चढ़ गई जिंदगी
जेनिफर जेम्स को जानने वाले उन्हें एक बेहद सशक्त और दयालु महिला के रूप में याद करते हैं. उनकी दोस्त जूलियाना किंग ने उनके बच्चों के लिए एक GoFundMe पेज बनाया है, जिसमें उन्होंने लिखा, "जेनिफर धूप की तरह थीं. उन्हें जानने वाला हर व्यक्ति यही कहता था कि वह सबसे प्यारी इंसान थीं." जेनिफर अपने पीछे चार बच्चे छोड़ गई हैं, जिस महिला ने कैंसर जैसी बीमारी से हार नहीं मानी, उसकी जिंदगी किसी और की गलती की भेंट चढ़ गई. हालांकि लोग इसे विधि का विधान बता रहे हैं.

Read more!

RECOMMENDED