Ayodhya: अयोध्या पहुंचे वेलिंगबोरो के मेयर राज मिश्रा, यूपी से है कनेक्शन

इंग्लैंड के वेलिंगबोरो शहर के मेयर राज मिश्रा अयोध्या पहुंचे. राज मिश्रा का उत्तर प्रदेश से गहरा कनेक्शन है. राज मिश्रा यूपी के मिर्जापुर जिले के एक छोटे से गांव से ताल्लुक है.

Raj Mishra
gnttv.com
  • अयोध्या,
  • 10 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

इंग्लैंड के वेलिंगबोरो शहर के मेयर राज मिश्रा अपने 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ गुरुवार को आध्यात्मिक नगरी अयोध्या पहुंचे. उन्होंने अयोध्या की भव्यता की सराहना करते हुए कहा कि श्रीराम की नगरी अयोध्या अब केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में श्रद्धा और आस्था का केंद्र बन चुकी है. राज मिश्रा ने बताया कि इंग्लैंड में भी लोग अयोध्या का नाम सुनकर यहां आने की इच्छा रखते हैं. दीपोत्सव जैसे आयोजनों ने अयोध्या की एक दिव्य और वैश्विक पहचान बनाई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से यह नगरी विश्व मंच पर उभरी है.

गांव से इंग्लैंड के मेयर तक का सफर-
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले राज मिश्रा ने अपने संघर्षों की कहानी साझा की. उन्होंने बताया कि किस प्रकार एक किसान परिवार से निकलकर उन्होंने इंग्लैंड की राजनीति में अपनी पहचान बनाई.

रामलला के दर्शन महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात-
अयोध्या आगमन के दौरान राज मिश्रा ने श्रीराम जन्मभूमि पहुंचकर रामलला के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया. दर्शन में देरी होने पर उन्होंने प्रभु श्रीराम से क्षमा भी मांगी. इसके अलावा वे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से भी मिले.

2500 करोड़ के निवेश की घोषणा-
राज मिश्रा ने उत्तर प्रदेश में 2500 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की. यह निवेश एआई डेवलपमेंट सॉल्यूशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत किया जाएगा. जिससे प्रदेश में 1000 प्रत्यक्ष और 2000 अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे.

उन्होंने कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं और अब अयोध्या प्रवासी भारतीयों के लिए श्रद्धा और गौरव का केंद्र बन चुकी है.

राज मिश्रा का भव्य स्वागत-
अयोध्या पहुंचने पर नगर निगम के महापौर और पार्षदों ने मेयर राज मिश्रा का भव्य स्वागत किया. मिश्रा ने इस यात्रा को अपने जीवन का सबसे सौभाग्यशाली क्षण बताया.

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को वैश्विक नेतृत्वकर्ता बताया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था और पर्यटन को मिली नई दिशा की जमकर सराहना की.

(मयंक शुक्ला की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED