Bhai Dooj 2025: भाई की राशि अनुसार उन्हें लगाएं तिलक, जानें किस राशि का कौनसा है तिलक का रंग

भाई दूज के पर्व पर बहने अपने भाई को तिलक लगाती हैं, लेकिन यह भी जरूरी है कि आप उन्हें उनकी राशि अनुसार ही उस रंग का तिलक लगाए.

Bhai Dooj 2025
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

भाई दूज, जिसे भ्रातृ द्वितीया या भैयादूज भी कहा जाता है, हिंदू धर्म के सबसे पवित्र और भावनात्मक त्योहारों में से एक है. यह पर्व भाई और बहन के अटूट प्रेम, स्नेह और सुरक्षा के वचन का प्रतीक माना जाता है. यह त्योहार दीपावली के दो दिन बाद, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र, सुख-समृद्धि और रक्षा की कामना करती हैं, जबकि भाई बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा का वचन देते हैं.

इस साल भाई दूज 2025 की तिथि 23 अक्टूबर, गुरुवार को है. इस दिन बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसके दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना करती है. माना जाता है कि अगर तिलक राशि के अनुसार लगाया जाए, तो भाई का भाग्य और भी प्रबल होता है. चलिए बताते हैं कि आप अपने भाई की राशि के अुसार कौनसे रंग का तिलक लगाएं.

मेष राशि (Aries)
शुभ तिलक रंग: लाल या सिंदूरी
लाल रंग मंगल ग्रह का प्रतीक है, जो मेष राशि का स्वामी है. इस रंग का तिलक साहस, ऊर्जा और सफलता बढ़ाता है.

वृषभ राशि (Taurus)
शुभ तिलक रंग: सफेद या चंदन
शुक्र ग्रह की यह राशि शांति और प्रेम की प्रतीक है. सफेद या चंदन का तिलक जीवन में सुख-संपन्नता लाता है.

मिथुन राशि (Gemini)
शुभ तिलक रंग: हरा
बुध ग्रह की राशि मिथुन के लिए हरे रंग का तिलक शुभ माना जाता है. यह बुद्धिमत्ता और आत्मविश्वास बढ़ाता है.

कर्क राशि (Cancer)
शुभ तिलक रंग: सफेद या चांदी जैसा रंग
चंद्रमा की राशि होने के कारण सफेद रंग भावनात्मक संतुलन और मानसिक शांति प्रदान करता है.

सिंह राशि (Leo)
शुभ तिलक रंग: केसरिया या सुनहरा
सूर्य की राशि सिंह के लिए केसरिया तिलक अत्यंत शुभ है. यह आत्मबल, प्रतिष्ठा और सम्मान को बढ़ाता है.

कन्या राशि (Virgo)
शुभ तिलक रंग: हरा या हल्का पीला
कन्या राशि वाले पर बुध की कृपा के लिए हरे या हल्के पीले रंग का तिलक लगाएं. यह कार्यक्षेत्र में सफलता देता है.

तुला राशि (Libra)
शुभ तिलक रंग: गुलाबी या सफेद
शुक्र ग्रह की यह राशि प्रेम और सौंदर्य की प्रतीक है. गुलाबी तिलक रिश्तों में मिठास और संतुलन लाता है.

वृश्चिक राशि (Scorpio)
शुभ तिलक रंग: लाल या महरून
मंगल की यह राशि दृढ़ता और जोश की प्रतीक है. लाल तिलक से आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना बढ़ती है.

धनु राशि (Sagittarius)
शुभ तिलक रंग: पीला या हल्का नारंगी
गुरु ग्रह की यह राशि ज्ञान और धर्म से जुड़ी है. पीला तिलक सौभाग्य और आध्यात्मिक उन्नति लाता है.

मकर राशि (Capricorn)
शुभ तिलक रंग: नीला या काला
शनि की राशि मकर के लिए नीले या काले रंग का तिलक शुभ है. यह स्थिरता और कर्मफल में वृद्धि करता है.

कुंभ राशि (Aquarius)
शुभ तिलक रंग: नीला या बैंगनी
शनि और राहु की इस राशि के लिए नीला-बैंगनी तिलक नवाचार और मानसिक शक्ति बढ़ाता है.

मीन राशि (Pisces)
शुभ तिलक रंग: पीला या हल्का गुलाबी
गुरु ग्रह की यह राशि करुणा और भक्ति से जुड़ी है. पीले तिलक से सौभाग्य और शांति का संचार होता है.

इस भाई दूज 2025 पर अगर बहनें अपनी भाई की राशि के अनुसार तिलक का रंग चुनेंगी, तो यह केवल एक परंपरा नहीं बल्कि ज्योतिषीय दृष्टि से भी शुभ फलदायी सिद्ध होगा. इस पावन दिन पर भाई-बहन के रिश्ते में प्रेम, आशीर्वाद और खुशियों की नई रोशनी अवश्य आएगी.

 

Read more!

RECOMMENDED